Homeचैनपुरचैनपुर के हाटा व खरिगांवा पूजा पंडालों के पास 11 से 15...

चैनपुर के हाटा व खरिगांवा पूजा पंडालों के पास 11 से 15 अक्टूबर तक चलेगा कोरोना वैक्सीनेशन अभियान

Corona vaccination campaign will run from 11 to 15 October near Hata and Kharigawa Puja pandals of Chainpur

पूजा पंडाल के पास चल रहा वैक्सीनेशन
पूजा पंडाल के पास चल रहा वैक्सीनेशन

Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत खरिगांवा एवं हाटा बाजार के पूजा पंडालों में कोविड-19 का वैक्सीनेशन सेंटर बनाया गया है, जहां स्थानीय लोगों सहित पूजा पंडाल में दर्शन पूजन को आने वाले दर्शनार्थी वैक्सीन लगा सकते हैं। उक्त वैक्सीनेशन अभियान 11 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक आयोजित किया जाएगा।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

आपको याद दिलाते चलें कि कोरोना संक्रमण को लेकर सरकार के द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार पूजा पंडालों के अंदर प्रवेश करने के पूर्व प्रवेश द्वार पर ही आगंतुकों के टीकाकरण संबंधित प्रमाण पत्र की जांच की व्यवस्था किए जाने की निर्देश जारी किए गए हैं।

जिसे लेकर चैनपुर थाने में प्रखंड के सभी पंचायतों के जनप्रतिनिधि स्थानीय समाज सेवी एवं गणमान्य लोगों के साथ बैठक कर इसकी विधिवत जानकारी दी गई थी, जिसके तहत कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए क्या-क्या एतिहाद बरतने हैं, उसकी एक पंपलेट भी लोगों को उपलब्ध करवाए गए थे।

उसी गाइडलाइन के अनुपालन को लेकर जिला प्रशासन के निर्देश पर चैनपुर के खरिगांवा एवं हाटा बाजार में पूजा पंडालों में कोविड-19 का वैक्सीनेशन सेंटर बनाया गया है, जिसका एक मुख्य कारण यह भी है कि, हाटा बाजार चैनपुर प्रखंड के आसपास के सभी पंचायतों का मुख्य बाजार है जहां काफी दूर-दूर से लोग आते हैं।
वैसे लोग जो अब तक कोविड-19 का वैक्सीन नहीं ले सके हैं उन लोगों की सुविधा के लिए वैक्सीनेशन सेंटर बनाया गया है।

इससे जुड़ी जानकारी लेने पर चैनपुर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मनीष कुमार एवं स्वास्थ्य प्रबंधक अजय कुमार सिंह एवं केयर इंडिया के विवेक सिंह के द्वारा बताया गया कि खरिगांवा एवं हाटा के पूजा पंडालों में 11 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक वैक्सीनेशन सेंटर बनाए गए हैं जहां वैक्सीनेशन का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है, वैसे सभी लोग जो कोविड-19 का वैक्सीन अब तक नहीं ले सके हैं चाहे वह प्रथम डोज हो या द्वितीय डोज, वह उक्त स्थल पर पहुंचकर कोरोना का वैक्सीन लगवा सकते हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments