Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
![](https://nayesubah.com/wp-content/uploads/2023/01/5d752c32-7c33-4942-b129-5f3fa2688961-e1672722474388.jpg)
इससे जुड़ी जानकारी देते हुए चैनपुर बीडीओ अजाजुद्दीन के द्वारा बताया गया, चैनपुर प्रखंड में लंबे समय से कार्यरत सभी आवास सहायकों का अलग-अलग प्रखंडों में जिला से पदस्थापन किया गया है, जबकि चैनपुर प्रखंड में 13 नए आवास सहायकों का पदस्थापना हो चुका है, जिन 13 नए आवास सहायकों का पदस्थापन हुआ है उनमें अरविंद कुमार, कमलेश कुमार, कुसीमा पटेल, विजय कुमार, महेंद्र पाल, संदीप पांडे, चुनमुन पासवान, हीरा लाल, ऋषिकेश मिश्रा, राजेश कुमार सिंह, जगनारायण कुमार, सौरभ पांडे एवं राकेश रंजन का नाम शामिल है।
सभी 13 नए पद स्थापित आवास सहायकों में 12 के द्वारा योगदान कर लिया गया है, जबकि एक आवास सहायक का योगदान करना से सभी आवास सहायकों के योगदान कर लेने के उपरांत सभी को पंचायत आवंटन किया जाएगा।