Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम रामपुर में आपसी विवाद में एक महिला की जहर खाने से मौत हो जाने की आशंका लोगों के द्वारा जताया जा रहा है मृतक महिला की पहचान अरविंद बिंद पिता शिवमुरत बिंद की 30 वर्षीय पत्नी सीता देवी के रूप में की गई है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
घटना से संबंधित मिली जानकारी के मुताबिक मृतिका सीता देवी के पति अरविंद बिंद जौनपुर में कहीं ईट भट्ठा पर मजदूरी का कार्य करते हैं, घर में पत्नी अपने चार बच्चों के साथ अकेली रहती हैं, उन 4 बच्चों में एक 6 माह का बच्चा भी है, बताया जा रहा है रविवार की सुबह परिवार के ही कुछ लोगों के साथ झगड़ा झंझट हुआ था।
जिसके बाद दोपहर में महिला चैनपुर बाजार करने के लिए गई, उसी दौरान कीटनाशक दवा खा लेने की आशंका लोगों के द्वारा जताई जा रही है, वापसी के दौरान महिला घर पर पहुंचने के बाद सो गई थी, कुछ समय बाद शाम के पहर उल्टी होनी शुरू हो गई, जिसके बाद महिला की मौत हो जाने की बात बताई जा रही है।
इस मामले से संबंधित जानकारी चैनपुर थानाध्यक्ष संजय कुमार के द्वारा बताया गया एक महिला की मौत होने की सूचना मिली थी मौके पर एसआई विकास कुमार को भेजा गया, महिला की मौत कैसी हुई है यह स्पष्ट नहीं हो सका है महिला के पति बाहर कार्य करते हैं जिन्हें सूचना दी गई है, फिलहाल पति के आने का इंतजार किया जा रहा है।




