Bihar: कैमूर जिले के सुवरना नदी पुल के समीप के दिल्ली पुलिस और भभुआ पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में दिल्ली से 70 लाख की गाड़ी चुरा कर फरार हुए चैनपुर के एक युवक को कार सहित गिरफ्तार कर लिया गया है, गिरफ्तार कार चोर की पहचान चैनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम बड़ी तकिया के निवासी जमील अंसारी पिता मोहम्मद सरवर अंसारी के रूप में हुई है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
मामले से संबंधित मिली जानकारी के मुताबिक दिल्ली के करोल बाग के रहने वाले सितेज ओबेरॉय गाड़ियों का कारोबार करते हैं वह अपनी ऑडी कार को बेचना जा रहे थे, जिसकी जानकारी चैनपुर बड़ी तकिया के रहने वाले जमील अंसारी को हुई इसके बाद वह सितेज ओबरॉय के पास पहुंचा और टेस्ट ड्राइव करने के लिए उनसे गाड़ी लिया, टेस्ट ड्राइव के बाद सितेज ओबेरॉय को कार की चाबी लौटाया गया, मगर इस दौरान जमील अंसारी के द्वारा बड़ा खेल कर दिया गया, असली चाबी अपने पास रख ली गई जबकि डुप्लीकेट चाबी सितेज ओबेरॉय को लौटा दी गई, उस समय सितेज ओबेरॉय इस पर ध्यान नहीं दिए, इसके बाद 14 अगस्त की रात जमील अंसारी के द्वारा ओरिजिनल चाबी के जरिए कार को स्टार्ट कर लेकर फरार हो गए।
इसके बाद इस मामले की सूचना वाहन मालिक के द्वारा दिल्ली स्थित करोल बाग के थाने में देते हुए शिकायत दर्ज कराई गई, पुलिस के द्वारा जब सीसी फुटेज की जांच की गई तो उसमें कई जानकारी मिली, जिसके बाद शनिवार की शाम को भभुआ पहुंची दिल्ली पुलिस भभुआ थानाध्यक्ष मुकेश कुमार के सहयोग से सुवरना नदी पुल के पास से कार सहित जमील अंसारी को दबैच लिया।
दिल्ली से पहुंचे इंस्पेक्टर साहिल एवं हवलदार संदीप कुमार सहित भभुआ थानाध्यक्ष मुकेश कुमार के द्वारा जमील अंसारी के गिरफ्तारी के बाद पूछताछ की गई, पुलिस को यह संदेह है कि इसके पूर्व भी जमील अंसारी के द्वारा कई गाड़ियों की चोरी की गई है, उस आधार पर सभी संभावित ठिकानों पर पुलिस के द्वारा छापेमारी की जा रही है।