Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर प्रखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत बढ़ौना के वार्ड संख्या 8 में कोरोना गाइडलाइन के विरुद्ध आयोजित की जा रही वार्ड सभा में वार्ड सचिव चयन करने के दौरान कार्यपालक सहायक के साथ ग्रामीणों के द्वारा मारपीट करने का मामला सामने आया है, मारपीट के इस मामले में कार्यपालक सहायक के द्वारा इसकी शिकायत प्रखंड विकास पदाधिकारी चैनपुर, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी एवं जिला पंचायती राज पदाधिकारी व कैमूर डीएम को लिखित आवेदन देते हुए शिकायत की गई है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

- राहुल गांधी व खरगे से मिले तेजस्वी, किया चुनावी रणनीति पर मंथन
- दानापुर राजद विधायक रीटा लाल यादव के घर एसटीएफ की छापेमारी
इससे जुड़ी जानकारी लेने पर कार्यपालक सहायक राकेश गुप्ता के द्वारा बताया गया कि प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी से प्राप्त लिखित आदेश पर इनके द्वारा ग्राम पंचायत बढ़ौना के वार्ड संख्या 1 से 12 तक में ग्राम सभा आयोजित कर डब्यूआईएमसी के गठन के लिए इन्हें प्राधिकृत किया गया था, उस आदेश के आलोक में 10 जनवरी 2022 को इनके द्वारा बढ़ौना वार्ड संख्या 8 में डब्लूआईएमसी के गठन प्रक्रिया में हिस्सा लेते हुए वार्ड सभा का आयोजन करवाया गया, जिसमें ग्राम सेमरिया के निवासी सुरेंद्र यादव पिता मूरत यादव के द्वारा गाली-गलौज और मारपीट की गई जिस कारण से डब्यूआईएमसी का गठन प्रक्रिया नहीं हो सका।
- ट्रक के चपेट में आने से बाइक सवार पति की मौत, पत्नी घायल
- गृह स्वामी ने भाग रहे 4 चोरो को पकड़ा, किया पुलिस के हवाले
वहीं इस मामले से संबंधित जानकारी लेने पर चैनपुर बीडीओ अजाजुद्दीन अहमद के द्वारा बताया गया कि ग्राम पंचायत बढ़ौना में कार्यपालक सहायक के साथ मारपीट की सूचना मिली है, इस मामले में कार्यपालक सहायक द्वारा लिखित आवेदन भी दिया गया है, जिसकी सूचना इनके द्वारा वरीय पदाधिकारियों को दिया गया है वरीय पदाधिकारियों से मिले निर्देश के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
- सिंहेश्वर स्थित एक निजी स्कूल में 8 वर्षीय छात्र की हुई मौत, स्कूल संचालक फरार
- घर में घुसकर मुखिया पति ने महिला को उतारा मौत के घाट, जाँच में जुटी पुलिस
वहीं इस मामले से संबंधित ग्राम पंचायत बढ़ौना के स्थानीय कुछ ग्रामीणों के द्वारा बताया गया कि कोरोना संक्रमण को लेकर सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के मद्देनजर कुछ ग्रामीणों ने वार्ड सभा का विरोध किया, और उससे संबंधित पूछताछ की थी जिस पर कार्यपालक सहायक और एक व्यक्ति के बीच बहश हुई, जिसमें लोग दोनों लोग उलझ गए, वहीं इस मामले में कुछ ग्रामीणों का कहना है कि जब सरकार के द्वारा कोरोना संक्रमण को लेकर गाइडलाइन जारी किया गया है जिसमें भीड लगाने की मनाही है तो वार्ड सभा किस आधार पर किया जा रहा है सहित कई बातें कही गई।
- Sahara Refund Portal: सहारा में फंसा है पैसा तो तुरंत करें ऐसे आवेदन, जाने पूरी प्रक्रिया
- नए वर्ष में इन पिकनिक स्थलों पर उठा सकते हैं आप आनंद
वही इस वार्ड सभा से संबंधित जानकारी जब जिला पंचायती राज पदाधिकारी प्रमोद कुमार से लिए तो उन्होंने बताया की पंचायत स्तरीय ग्राम सभा पर रोक लगाई गई है, मगर वार्ड सभा पर रोक नहीं लगा है ना ही कोई आदेश प्राप्त हुआ है फिर भी वार्ड सभा के दौरान कोरोना गाइडलाइन का अनुपालन करते हुए किसी कार्य को पूर्ण किया जाना है, वार्ड सभा के दौरान किसी कार्यपालक सहायक के साथ मारपीट की गई है ऐसी कोई सूचना इन्हें अब तक नहीं मिली है, अगर कहीं कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन किया जा रहा है तो इस मामले में कार्रवाई की जाएगी।