Homeचैनपुरचैनपुर के प्रमुख व उप प्रमुख का अनुमंडल कार्यालय में इस तिथि...

चैनपुर के प्रमुख व उप प्रमुख का अनुमंडल कार्यालय में इस तिथि को होगा चुनाव

Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर प्रखंड प्रमुख व उप प्रमुख का अविश्वास प्रस्ताव के दौरान उत्पन्न हुए विवाद पर अब विराम लग चुका है, बिहार निर्वाचन आयोग ने चुनाव की तिथि मुकर्रर कर दी गई है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

आपको याद दिलाते चलें की 15 जनवरी 2024 की तिथि को पंचायत समिति सदस्यों के द्वारा प्रखंड प्रमुख मधुबाला देवी के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव लाया गया था, जिसमें 15 वोट डाले गए थे, जिसमें 11 वोट अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में जबकि एक वोट अमान्य हुआ था, इस मामले में एक वोट में क्रॉस की जगह प्लस के चिन्ह दिख रहा था, इसी बात को लेकर विवाद उत्पन्न हुआ था, मामला न्यायालय तक पहुंच गया।

जबकि इसी तिथि को उप प्रमुख पर भी अविश्वास प्रस्ताव आया था जिसमें अविश्वास प्रस्ताव के दौरान उप प्रमुख की भी कुर्सी चली गई थी, साथ ही उपप्रमुख के अविश्वास प्रस्ताव में कोई विवाद नहीं था, लगभग छह माह बाद उप प्रमुख के द्वारा भी न्यायालय का दरवाजा खटखटाया गया, लंबे समय के बाद न्यायालय के माध्यम से फैसला आया, इसके बाद बिहार निर्वाचन आयोग के माध्यम से चुनाव की तिथि तय कर दी गई है।

जानकारी देते हुए चैनपुर प्रखंड बीडीओ सह प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी शुभम प्रकाश ने बताया प्रमुख एवं उप प्रमुख के चुनाव की तिथि बिहार निर्वाचन आयोग के माध्यम से 18 सितंबर को तय कर दी गई है, भभुआ अनुमंडल कार्यालय में चुनाव संपन्न होगा सभी मेंबरों को पत्र तमिला कराया जा चुका है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments