Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर और भगवानपुर थाना में पुलिस के द्वारा छापेमारी करते हुए साढ़े 5 लीटर महुआ से निर्मित शराब के साथ तीन शराब कारोबारियों को पुलिस के द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है।
प्रथम आमला चैनपुर थाना क्षेत्र का ग्राम ककरीकुंडी में छापेमारी करते हुए महुआ से निर्मित शराब के साथ एक शराब कारोबारी को गिरफ्तार किया गया है, गिरफ्तार कारोबारी ग्राम ककरीकुंडी के ही निवासी राजेंद्र पासी पिता चेखुरी पासी बताए गए हैं।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

चैनपुर थानाध्यक्ष संजय कुमार पासी ने बताया गया सूचना मिली थी कि ग्राम ककरीकुंडी में एक व्यक्ति के द्वारा महुआ से निर्मित शराब बेचा जा रहा है सूचना के सत्यापन के लिए तत्काल उक्त स्थल पर छापेमारी की गई, तो पुलिस को देख मौके पर से शराब धंधेबाज राजेंद्र पासी भागने लगा, उसके हाथ में एक सफेद रंग का थैला था, जिसे पुलिस बल के सहयोग से खदेड़ कर पकड़ लिया गया, जब झोले की तलाशी ली गई तो 500ml के फ्रूटी की बोतल में महुआ से निर्मित शराब भरा हुआ पाया गया, जहां से शराब बरामद करते हुए धंधेबाज को गिरफ्तार कर चैनपुर थाना लाया गया, मामले में प्राथमिकी दर्ज कर शराब धंधेबाज को जेल भेज दिया गया।
वहीं दूसरा मामला भगवानपुर थाना क्षेत्र का है जहां पुलिस को यह सूचना मिली कि हरिपुर जंगल में कुछ लोगों के द्वारा शराब लाया जा रहा है, पुलिस के द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए छापेमारी कर दोनों धंधेबाजों को 5 लीटर महुआ से निर्मित शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया गया गिरफ्तार लोगों में, हरिपुर के निवासी राजेंद्र सिंह के पुत्र बजरंगी बिंद एवं स्वर्गीय रामप्यारे बिंद के पुत्र अप्पी बिंद का नाम शामिल है, भगवानपुर थानाध्यक्ष अनील प्रसाद के द्वारा बताया गया सूचना मिली थी जंगल के रास्ते दो लोग शराब लेकर आ रहे हैं, तत्काल छापेमारी कर दोनों को गिरफ्तार किया गया, मौके पर शराब बरामद किया गया, मेडिकल जांच के बाद जेल भेज दिया गया।