Homeचैनपुरचैनपुर अंचल में कार्यरत होमगार्ड की मौत, हीट स्ट्रोक की आशंका

चैनपुर अंचल में कार्यरत होमगार्ड की मौत, हीट स्ट्रोक की आशंका

Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर प्रखंड अंचल कार्यालय में कार्यरत होमगार्ड जवान की अचानक मौत हो जाने का मामला सामने आया है, लू लगने की आशंका लोगों के द्वारा जताई जा रही है, हालांकि मामले की पुष्टि के लिए शव का पोस्टमार्टम कराया गया है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NAYESUBAH

मामले से संबंधित मिली जानकारी के मुताबिक बीते 10 माह से कार्यरत रामरूप यादव पिता भगल सिंह जोकि रामपुर के ग्राम मझिगांवा के निवासी हैं, सैनिक संख्या 150573 की सोमवार शाम 6 बजे के करीब मौत हो गई है।
बताया जा रहा है रामरूप यादव बीते 2 दिनों से बीमार थे, सहकर्मियों के पूछताछ के दौरान लू लगने की बात उन्होंने थी, रामरूप यादव चैनपुर सीएचसी में पहुंचकर अपना जांच भी करवाए थे, जहां से मिले दवाइयों को खा रहे थे और ड्यूटी भी कर रहे थे, बताया जा रहा है तबीयत खराब होने की सूचना मृतक रामरूप यादव के पुत्र को मिली थी, पुत्र भी सोमवार की दोपहर चैनपुर अंचल कार्यालय में पहुंचकर पिता से मुलाकात करते हुए घर चलने के लिए आग्रह किया था।

उस दौरान रामरूप यादव के द्वारा मामूली बुखार होने की बात बता कर बात को टाल दिया गया था, सोमवार की दोपहर दवा खा कर आराम कर रहे थे तभी शाम में तबीयत बिगड़ने लगी मौके पर मौजूद अन्य होमगार्ड जवानों के द्वारा तत्काल चैनपुर सीएचसी में इलाज के लिए ले जाया गया जहां चिकित्सकों के द्वारा मृत घोषित कर दिया गया, जिसके बाद इसकी सूचना अन्य होमगार्ड जवानों के द्वारा पदाधिकारियों को दी गई।
वहीं मामले में जानकारी लेने पर चैनपुर सीओ पुरेंद्र कुमार सिंह के द्वारा बताया गया होमगार्ड जवान रामरूप यादव की अचानक मौत हो गई है, मौत के कारण स्पष्ट नही हो सके है, शव का पोस्टमार्टम करवाया गया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments