Tuesday, April 8, 2025
Homeचैनपुरचैत नवरात्रि पर मंदिरों में जुट रही है श्रद्धालुओं के भीड़ लोगों...

चैत नवरात्रि पर मंदिरों में जुट रही है श्रद्धालुओं के भीड़ लोगों के द्वारा कि जा रही मां की आराधना

Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सभी मंदिरों में चैत नवरात्रि को लेकर सुबह से ही दर्शन पूजन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ जुटने लगी जिसमें मुख्यता हरसू ब्रह्म धाम एवं मां चंडे़श्वरी मंदिर शामिल है जहां दूर-दूर से पहुंचे लोग दर्शन पूजन करके आशीर्वाद प्राप्त कर रहे हैं।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NAYESUBAH

नवरात्रि को लेकर मंदिरों में साफ-सफाई की बेहतर व्यवस्था दिखी साथ ही मंदिर कमेटी के सदस्य काफी सक्रिय दिखे, बारी बारी से लोगों को दर्शन पूजन करवा रहे हैं, हरसू ब्रह्म धाम मंदिर में हालांकि नवरात्रि के पहला एवं दूसरा दिन अलग-अलग राज्यों से आने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ कम रही स्थानीय पुजारियों के द्वारा बताया गया सोमवार को नवरात्रि के दिन एवं अष्टमी और नवमी को विशेष भीड़ होती है।

हरसू ब्रह्म धाम
हरसू ब्रह्म धाम

वही ग्राम मदुरना में स्थित मां चंडे़श्वरी धाम जहां की महिमा दूर दूर तक फैली हुई है, स्थानीय लोग सहित दूर-दूर के लोग दर्शन पूजन को पहुंचने लगे हैं, मां चंडे़श्वरी धाम की विशेषता है, यहां रक्त विहीन बलि चढ़ाई जाती है, और चैत नवरात्रि के प्रथम दिन से ही मां को लोगों के द्वारा बकरे की रक्त बिहीन बली चढानी प्रारंभ कर दी जाती है।

मां चंडे़श्वरी धाम के मुख्य पुजारी राजेंद्र उपाध्याय के द्वारा बताया गया चैत नवरात्रि के प्रथम दिन से ही रक्त बिहीन बली चढ़ाने का कार्य प्रारंभ हो गया है मगर अष्टमी कि तिथि को भारी संख्या में भीड़ जुटती है, सुबह सूर्यउदय से ही देर रात तक बलि चढ़ाने का कार्य चलता रहता है, चंडे़श्वरी धाम मनसा पूर्ति के लिए श्रद्धालुओं के बीच प्रचलित है, दूर-दूर से लोग दर्शन पूजन को पहुंचते हैं, और उनकी मनोकामना पूर्ण होती है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments