Homeचैनपुरचेयरमैन व ईओ सहीत कर्मियों ने सड़कों पर लगाया झाड़ू स्वच्छता का...

चेयरमैन व ईओ सहीत कर्मियों ने सड़कों पर लगाया झाड़ू स्वच्छता का दिया संदेश

Bihar: कैमूर जिले को स्वच्छ और सुंदर बनाने का प्रयास प्रशासनिक स्तर सहीत जन प्रतिनिधियों के द्वारा लगातार जारी है, लगातार प्रयास किया जा रहे हैं, इसी क्रम में चैनपुर प्रखंड क्षेत्र के नगर पंचायत हाटा में 19 सितंबर की दोपहर हाटा बाजार में नगर पंचायत के चेयरमैन रमेश जायसवाल, ईओ शिवम सिंह, उपचेयरमैन प्रदीप केसरी सहित अन्य कर्मियों ने सड़कों पर झाड़ू लगाकर लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

जानकारी देते हुए चेयरमैन रमेश जायसवाल के द्वारा बताया गया 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है और लोगों को जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है, इस अभियान के शुरुआती दौर में नगर पंचायत हाटा के सभी कर्मियों एवं पदाधिकारी के द्वारा शपथ ली गई है, कि स्वच्छता के प्रति सजग रहूंगा और हर वर्ष 100 घंटे यानी सप्ताह में 2 घंटे श्रमदान करके स्वच्छता के इस संकल्प को चरितार्थ करूंगा, अन्य 100 व्यक्तियों से भी स्वच्छता करवाऊंगा वह मेरी तरह स्वच्छता के लिए 100 घंटे दें इसके लिए प्रयास करूंगा।

इस तरह का शपथ लोगों के द्वारा लिया गया है, जिसके बाद हाटा बाजार के मुख्य मार्ग में अधिकारी कर्मियों सहित चेयरमैन उप चेयरमैन के द्वारा सड़कों पर झाड़ू देकर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने का कार्य किया गया है, लोगों से अपील की गई है प्रत्येक व्यक्ति सर्वप्रथम अपने घर के आगे साफ सफाई रखें और लोगों से भी अपील करें की स्वच्छता के मिशन को लोग अपने दैनिक कार्य में शामिल करें, ताकि आसपास का क्षेत्र स्वच्छ और सुंदर बना रहे, आसपास क्षेत्र में स्वच्छता रहने से 90% से अधिक बीमारियों से बचाव होगा लोग स्वस्थ रहेंगे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments