Homeबाँकाचेन्नई से नगद सहित लाखों के हीरा जड़ित जेवरात लेकर फरार आरोपित...

चेन्नई से नगद सहित लाखों के हीरा जड़ित जेवरात लेकर फरार आरोपित बांका के धरवा से गिरफ्तार

The absconding accused arrested from Banka’s dharwa with diamond studded jewelery worth lakhs including cash from Chennai

जयपुर थाना बांका
जयपुर थाना बांका

Bihar: बांका जिले के जयपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत धरवा गांव से चेन्नई के मदुरई से नगद सहित लाखों के जेवरात लेकर फरार आरोपित को चेन्नई पुलिस के साथ जयपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, आरोपित बबलू पंडित की निशानदेही पर उसके घर से लाखों का हीरा जड़ित जेवरात और सोना का बिस्कुट बरामद किया गया है, जबकि इसी गांव के मुख्य मास्टरमाइंड गौरी शंकर यादव और इसके दो साथी अब भी फरार हैं।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

जयपुर थानाध्यक्ष मुरलीधर शाह ने बताया की बबलू पंडित की निशानदेही पर उसके घर से छापेमारी कर सोना का दो चैन, आधा दर्जन हीरा जड़ित कनवाली लॉकेट सहित कई प्रकार के स्वर्ण आभूषण बरामद किया गया है, चेन्नई पुलिस मदुरई के बिट्टू सेठ के घर से गायब नगदी व जेवरात के आधार पर अभियुक्त से पूछताछ कर रही है।

चेन्नई पुलिस के अनुसार धरवा गांव निवासी बबलू पंडित बिट्टू सेठ के यहां कम करता था, इस बीच बबलू पंडित ने अपने जगह पर गौरीशंकर यादव को कम पर लगा दिया जबकि बबलू पंडित, महेश पंडित और भोपाली पंडित मद्रास में काम कर रहे थे।

गिरफ्तार आरोपित बबलू पंडित के अनुसार 20 सितंबर को गौरी शंकर यादव ने इस घटना को अंजाम देकर समान वहां से गायब करने के लिए उसे अपने पास बुला लिया, बबलू पंडित जेवरात एवं पैसे से भरा बैग लेकर सुरक्षा गार्ड को चकमा देकर निकलने में सफल हो गया, 2 दिन पूर्व ही वह अपने साथी के साथ गांव पहुंचा था, जिसके बाद गौरी शंकर ने उनके खाते में नगदी के 50 हजार डाल दिया था और कुछ जेवरात उसे हिस्से में दिया था।

दरअसल पुलिस सूत्रों के मुताबिक अब तक गौरी शंकर अपने कई साथियों के साथ कई ऐसी घटना को अंजाम दे चुका है चेन्नई पुलिस का धरावा गांव से पुराना नाता रहा है, कभी लड़की तो कभी जेवरात व नगदी लेकर भागने वाले की तलाश में चेन्नई पुलिस का यहां आना जाना लगा रहता है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments