Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
सूचना पर पहुंची पुलिस पदाधिकारी व एसएसबी जवानों ने भीड़ को नियंत्रित करने के लिए हल्का बल प्रयोग किया, बाद में डीएम एसपी ,एएसपी सहित काफी संख्या में पुलिस बल पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया, बताया जा रहा है कि प्रत्याशी डेजी कुमारी के पति सुजीत कुमार वार्ड आठ स्थित मतदान केंद्र से नागवती स्थान बाली सड़क की और जा रहे थे, उसी समय प्रत्याशी मंजू देवी के पुत्र और उनके समर्थकों के द्वारा लाठी डंडे से उनकी बेरहमी से पिटाई कर दी गई जिसमें सुजीत के साथ रहे उनके समर्थक अजय कुमार को भी चोटें आई हैं, इलाज के लिए बड़हिया अस्पताल लाया गया जहां से बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है, सुजीत के सिर में काफी छोटे लगी है नाक से भी खून बह रहा था।
घटना के बाद पुलिस ने प्रत्याशी मंजू देवी पक्ष के दोनों लोगों को हिरासत में ले लिया है, इसके बाद मंजू देवी के समर्थन में सैकड़ों महिलाएं बड़हिया थाना पहुंच गई और पुलिस द्वारा हिरासत में लिए गए दोनों व्यक्ति को छोड़ने की मांग करने लगी, बाद में पुलिस ने सभी महिलाओं को थाना के आगे से हटाया, इसके बाद डीएम अमरेंद्र कुमार, एसपी पंकज कुमार, एएसपी अभियान मोतीलाल के नेतृत्व में जिला पुलिस बल और एसएसबी के जवानों ने नगर में शांति बहाल को लेकर पैदल मार्च किया।