The body of the watchman returning after completing the election work was recovered from the diet
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
जानकारी देते हुए मृतक के पुत्र ने बताया की पंचायत चुनाव को लेकर उनकी ड्यूटी सिकंदरा थाना क्षेत्र के चारण गांव में पड़ी थी, 24 सितंबर को अपने पिता को सिकंदर के चारण गांव चुनावी ड्यूटी पर छोड़कर वापस घर आया था, लेकिन 24 सितंबर की देर शाम तक उनके पिता घर नहीं लौटे तो इसकी सूचना टाउन थानाध्यक्ष चंदन कुमार को दी गई थी, काफी खोज की गई जिसके बाद शनिवार की रात वरुणा गांव के आहार से शव बरामद होने की फोटो वायरल हो रही थी, जिसके बाद उनकी पहचान की गई।
जानकारी के अनुसार शनिवार की रात सिकन्दरा थाना क्षेत्र के वरुणा गांव से पूरब कला आहर के बने छिलके में जमुई थाना के चौकीदार का तैरते हुए शव पर ग्रामीणों की नजर पड़ी जिसकी सूचना पाकर थानाध्यक्ष जितेंद्रदेव दीपक दल बल के साथ पहुंचे और शव को पानी से बाहर निकाला गया।
वही स्वजनों ने बताया की वह चुनाव संपन्न करने के बाद अपने घर पैदल आ रहे थे इसी दौरान अज्ञात अपराधियों द्वारा घटना को अंजाम दिया गया है, ग्रामिणों द्वारा भी हत्या कर शव को आहार में फेंकने की आशंका जताई जा रही है।
घटना की सूचना के बाद मृतक की पत्नी, पुत्र सहित पूरा परिवार सदर अस्पताल पहुंचा जिसके बाद सभी परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल है, चौकीदार रामदास तांती के शव का पोस्टमार्टम रविवार को सदर अस्पताल में ही किया गया।
दरअसल चौकीदार के शव को शनिवार की देर रात ही पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया गया था, शव से बदबू उठने के बाद सदर अस्पताल के डॉक्टर देवेंद्र कुमार द्वारा सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम नहीं करने की बात कहते हुए भागलपुर मेडिकल कॉलेज ले जाने की बात कही गई थी।
जिसके बाद स्वजन आक्रोशित हो गए और अस्पताल में ही धरना पर बैठ गए साथ ही शव को भागलपुर ले जाने से इनकार कर दिया, जिसके बाद सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डा. सैयद नौशाद अहमद द्वारा समझा बुझाकर आक्रोशित लोगों को शांत कराया गया और फिर उनकी निगरानी में डॉक्टर संजीव कुमार द्वारा पोस्टमार्टम कर शव को परिजनों को सौंप दिया गया।