Homeशिवहरचुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने कहा बिहार किसी की जागीर नहीं जानता...

चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने कहा बिहार किसी की जागीर नहीं जानता बनाएगी सीएम

Bihar: चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला करते हुए कहा कि बिहार नीतीश कुमार की जागीर नहीं है जिसे चाहे वह मुख्यमंत्री बना दे किसको गद्दी पर बैठाना यह जनता तय करेगी 2025 क्यों अभी ही तेजस्वी को सीएम बना दें ताकि बिहार की जनता तेजस्वी का भी उसको देख सके, 3 साल काम करने का अवसर रहेगा बिहार की जनता देख सके कि 3 वर्षों में तेजस्वी यादव कितना काम करते हैं। ‌

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

ns news

दरअसल चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर शिवहर के पूर्णिया प्रखंड के सोनौल सुल्तान हाईस्कूल में आयोजित प्रेसवार्ता में बात कर रहे थे इस दौरान उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार और तीर छाप के बटन पर अब दम नहीं है नीतीश कुमार अपनी विश्वसनीयता खो चुके हैं उन पर उम्र हावी है और भी सामाजिक और राजनीतिक तौर पर हताश हो चुके हैं इसलिए इस तरह का बयान दे रहे हैं नीतीश कुमार की विश्वसनीयता प्रधानमंत्री बनने लायक नहीं है जदयू डूबता जहाज है।

तेजस्वी यादव के 10 लाख नौकरी देने के बाद ही पर चुनावी रणनीतिकार ने तंज कसते हुए कहा कि तेजस्वी यादव की कलम टूट गई है या स्याही सुख गई है, बीटेट-सीटेट पास लड़कों को डाकबंगला चौराहे पर दौड़ा कर पीटा गया, अगर दस लाख नौकरी देनी होती, तो इन बीटेट-सीटेट पास किए युवाओं को नौकरी दे दी होती झूठे वादे करना लोगों को बरगलाने और भ्रम में रखना इनके पुरानी आदत है।

बताते चलें कि जनसुराज्य पदयात्रा के तहत चंपारण के रास्ते शुक्रवार को प्रशांत किशोर पदयात्रियों के साथ शिवहर में यात्रा के दूसरे दिन पिपराही और पुरनहिया में विभिन्न कार्यक्रम में शामिल होने के बाद सोनौल सुल्तान हाईस्कूल में आयोजित प्रेसवार्ता में उन्होंने कहा कि अब तक 2 जिलों में भ्रमण में उन्होंने पाया कि 60% से अधिक युवा रोजगार कर गए हैं देश के अग्रणी राज्य में सीडी रेशियो का अनुपात 90% तक है जबकि बिहार में महज 40% है इसका मतलब है कि अगर बिहार में 100 रूपए जमा करते हैं तो उसमें से 40 रूपए बिहार के लोगों ने उनके तौर पर ले सकते हैं, बिहार में लोन लेने पर बैंकों के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं बिहार ऐसा राज्य है, जहां होमलोन लेने के लिए रिश्वत देना पड़ रहा है। ‌

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments