Bihar: जहानाबाद जिले के काको थाना क्षेत्र में बुधवार को एक हैरान करने वाली घटना सामने आई। महज पांच रुपये के विवाद में 70 वर्षीय किसान मौसिन आलम की मौत हो गई। मृतक पखनपुरा गांव के निवासी थे और रोज़ाना की तरह सब्जी बेचने काको बाजार पहुंचे थे।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, बाजार समिति के एजेंट विक्की पटेल ने किसान से चुंगी के रूप में 15 रुपये की मांग की। वृद्ध किसान ने 10 रुपये दिए, लेकिन शेष पांच रुपये देने से इंकार कर दिया। इसी बात पर दोनों में कहासुनी हो गई। आरोप है कि विवाद के दौरान एजेंट ने गुस्से में किसान के सीने पर जोरदार मुक्का मार दिया। किसान वहीं गिर पड़े और उनकी मौत हो गई।
घटना के बाद आरोपी फरार हो गया। स्थानीय लोगों में आक्रोश फैल गया और उन्होंने मृतक का शव जहानाबाद-एकंगरसराय एनएच-33 पर रखकर सड़क जाम कर दिया। करीब एक घंटे तक यातायात ठप रहा और दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं।
सूचना पाकर मौके पर पहुंचे एसडीओ राजीव रंजन सिन्हा और एसडीपीओ संजीव कुमार ने लोगों को समझा-बुझाकर जाम खत्म कराया। पुलिस ने बताया कि आरोपित की पहचान कर ली गई है और उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है।