Homeहाजीपुरचिराग पासवान का दावा जदयू के विधायक व सांसद दूसरे दलों के...

चिराग पासवान का दावा जदयू के विधायक व सांसद दूसरे दलों के संपर्क में

Bihar: लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने सोमवार को हाजीपुर में नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि नीतीश को अपनी पार्टी के टूटने का डर सता रहा है इसलिए अपनी पार्टी के विधायक और सांसदों से मुलाकात कर रहे हैं जिसने तोड़ने का काम किया अपनी पार्टी की चिंता सता रही है जिस तरह से वह मुलाकात कर रहे हैं यह उनके डर को दर्शाता है, चिराग पासवान ने कहा कि जदयू के सांसद और विधायक 2020 का चुनाव किसके खिलाफ लड़कर जीते हैं एनडीए के साथ थे तब उनके विधायक और सांसदों ने महागठबंधन के खिलाफ चुनाव लड़ा था लेकिन आज जब महागठबंधन में आ गए हैं तो एक ही सीट पर कई दावेदार खड़े हो गए हैं ऐसे में जदयू के विधायक और सांसदों के बीच अपने भविष्य को लेकर चिंता है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

असंतोष के कारण जेडीयू के विधायक और सांसद दूसरे दलों के संपर्क में हैं, चिराग पासवान का दावा है कि नीतीश के कई विधायक और सांसद उनकी पार्टी के संपर्क में है, पार्टी में बहुत जल्द एक बड़ी टूट होने जा रही है वह जदयू द्वारा आरोप लगाने पर कि बीजेपी छोटी पार्टियों को तोड़ रही है इस पर उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने खुद चिराग की पार्टी को तोड़ने काम किया, वे लोग ऐसी बातें ना ही करें तो ठीक होगा, जितनी पार्टी नीतीश कुमार पर तोड़ी है और जितने नेताओं को अपमानित करके धोखा देने काम किया है उतना शायद ही किसी ने किया होगा।

हाजीपुर पहुंचे चिराग पासवान ने पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान की आदमकद प्रतिमा का माल्यार्पण किया और 5 जुलाई को आयोजित जयंती समारोह की तैयारियों का जायजा लिया बातचीत में उन्होंने कहा कि मेरे नेता मेरे पिता यकीनन मेरे लिए सब कुछ थे, मेरे पिता ही मेरे गुरु रहे हैं, उनके जन्मदिवस पर जितना भी मुझसे बन रहा है मैं चाहता हूं कि उनके सिद्धांत उनके विचार ना सिर्फ प्रदेश व देश बल्कि दुनिया भर में जाए, 5 जुलाई को 77वां जयंती दिवस है, हाजीपुर की धरती को उन्होंने अपनी मां माना है और जब तक वो जीवित रहे सेवा देते रहे उनकी इस पावन धरती पर 5 जुलाई के इस कार्यक्रम का हम लोगों ने आयोजन रखा है पूरे जिले से हमारे नेता के प्रति आस्था रखने एवं चाहने वाले शामिल होंगे प्रदेशभर में जयंती मनाई जाएगी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments