Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मदुरना पंचायत के शाहपुर गांव में शनिवार की रात सर्पदंश से एक वृद्ध व्यक्ति की मौत हो गई है, मृतक व्यक्ति की पहचान स्वर्गीय राम किशुन सिंह के 70 वर्षीय पुत्र बैद्यनाथ सिंह के रूप में हुई है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
घटना की जानकारी देते हुए मंझले पुत्र राजू कुमार ने बताया शनिवार की रात खाना खाने के बाद बैजनाथ सिंह खेत में पटवन करने को लेकर चिताढी़ हाई स्कूल से सटे दक्षिणी के सिवान में अपने चेंबर पर चले गए, सुबह के पहर जब लौटकर घर आने में देर हुई तो घर वाले आशंकित हुए, जब लोग चेंबर पर पहुंचे तो वहां अचेत अवस्था में बैद्यनाथ सिंह जमीन पर गिरे हुए थे।
उनके में उसे झाग आ रहा था लोगों के द्वारा अंदेशा जताया जा रहा है किसी जहरीले सर्प के द्वारा रात के वक्त डंस लिया गया है, आनन-फानन में वृद्ध बैधनाथ सिंह को भभुआ सदर अस्पताल में इलाज के लिए लाकर भर्ती कराया गया, जहां जांच के क्रम में चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया है।
वहीं घटना की सूचना पर भभुआ पुलिस के द्वारा शव को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया गया, जिसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है, परिजनों के द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक मृतक वृद्ध के तीन पुत्र हैं सभी विवाहित हैं।
वहीं इस मामले से संबंधित जानकारी लेने पर चैनपुर थानाध्यक्ष विजय प्रसाद ने बताया सर्पदंश से हुई मौत की सूचना इन्हें नहीं है ना ही मामले में किसी तरह का कोई आवेदन प्राप्त हुआ है, आवेदन प्राप्त होने पर यूडी केस दर्ज किया जाएगा।