Homeजहानाबादचाय-पानी मांगने पर सफाई कर्मी को दुकानदार ने पत्थर से कुचकर मार...

चाय-पानी मांगने पर सफाई कर्मी को दुकानदार ने पत्थर से कुचकर मार डाला

Bihar: जहानाबाद जिले के सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत मल्हचक बाल्टी फैक्ट्री के समीप एक चाय दुकानदार के द्वारा एक सफाई कर्मी की पत्थर से कुच कर हत्या कर देने का मामला सामने आया है। दरसल सफाई कर्मी के द्वारा बिना दुकानदार से पूछे पानी पीने के लिए पानी से भरा मग हाथ में उठा लिया गया था, महज इतनी सी बात पर उग्र चाय दुकानदार के द्वारा पास में रखा पत्थर उसके सिर पर मार दिया गया, जिसके कारण उसकी मौत हो गई।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NS Newsमृतक सफाई कर्मी की पहचान लल्लू के रूप में की गई है, जो शहर के अंबेडकर नगर परिषद में सफाई कर्मी के रूप में काम करता था। घटना के सम्बन्ध में प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार को बाल्टी फैक्ट्री के समीप कचरा उठाने गया था। इसी बीच पास के एक चाय दुकान से पानी पीने के लिए मग उठा लिया। जिसके कारण चाय दुकानदार उग्र हो गया और पास में पड़े एक पत्थर उठाकर उसे मार दिया। मृतक के कुछ स्वजनों का यह भी कहना है कि लल्लू ने चाय दुकानदार से एक कप चाय मांगी थी। वह कह रहा था कि रोज हम लोग आपका कचरा उठाते हैं तो, थोड़ी चाय पिला दीजिए। दुकानदार गुस्से में आ गया और पत्थर से हमला कर दिया। घटना के बाद सफाई कर्मी खून से लथपथ होकर उसी स्थान पर गिर गया।

घटना के बाद चाय वाले को भी अपनी गलती के एहसास हुआ और उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लेकर गया। लेकिन सदर अस्पताल में चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद अन्य सफाई कर्मी भी वहां पहुंच गए और चाय दुकानदार को पकड़ कर जमकर पिटाई कर दी। घटना के बाद अंबेडकर नगर से बड़ी संख्या में लोग पहुंच गए और पोस्टमार्टम हाउस के पास तकरीबन एक घंटे तक सड़क जाम कर दिया। घटना के विरोध में शहर के साफ सफाई कार्य का भी बहिष्कार कर दिया। सूचना को पहुंची पुलिस सफाई कर्मियों को समझने में जुट गई। शहर का मुख्य मार्ग जाम होने से दोनों तरफ वाहनों की कतार लग गई। हालांकि पूरी घटना की पुलिस अभी जांच पड़ताल कर रही है। उसके बाद ही स्पष्ट हो पाएगा की लड़ाई की मुख्य वजह क्या था।

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments