Bihar, कैमूर: जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम अमांव में चापाकल बनवाने को लेकर सोमवार को बड़ा विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि पंचायत की मुखिया मंजू देवी को गांव के ही युवक ने दांत काटकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

जानकारी के अनुसार, गांव में एक चापाकल खराब था, जिसे दुरुस्त कराने की बात चल रही थी। इसी दौरान गांव के युवक विक्की पासवान (पिता श्याम सुंदर पासवान) ने मुखिया के भसूर मुन्ना पासवान को गाली-गलौज करते हुए धक्का दे दिया। मुन्ना पासवान पहले से ही पैरालिसिस के मरीज हैं, जिससे वह गिरकर घायल हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही मुखिया मंजू देवी मौके पर पहुंचीं और युवक को समझाने लगीं। इस दौरान विक्की पासवान भड़क उठा और मुखिया पर हमला कर दिया। आरोप है कि उसने मुखिया के दाहिने हाथ पर दांत काटकर गंभीर चोट पहुंचाई। बीच-बचाव के दौरान विक्की पासवान भी गिर पड़ा और उसके सिर में चोट लग गई।
इधर, घायल युवक विक्की पासवान ने अपना पक्ष रखते हुए बताया कि सुबह करीब 10 बजे वह घर के दरवाजे पर बैठे थे। तभी पैसे के लेनदेन को लेकर मुन्ना पासवान, उनकी पत्नी रिंकू देवी, मुखिया मंजू देवी और सोनू पासवान आदि वहां पहुंचे और गाली-गलौज करते हुए उन पर हमला कर दिया। इसी बीच हुई धक्का-मुक्की में उनके सिर पर चोट लगी।
मारपीट की इस घटना में दोनों पक्ष घायल हुए हैं और अस्पताल में इलाज करा रहे हैं। हालांकि, खबर लिखे जाने तक किसी भी पक्ष की ओर से थाने में आवेदन नहीं दिया गया था।