Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम मदुरना में घरेलू विवाद का मामला गोलीबारी तक पहुंच गया। शोर-शराबा करने से रोकने पर भतीजे ने अपने ही चाचा पर फायरिंग कर दी। हालांकि, चाचा बाल-बाल बच गए। घटना के बाद पीड़ित सरपंच ने थाने में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

घटना कैसे हुई?
गुद्दर पासवान, जो मदुरना पंचायत के सरपंच हैं, ने बताया कि वे रात करीब 8 बजे घर में बैठे थे। इस दौरान बाहर सड़क की ओर शोर सुनाई दिया। जब वे मौके पर पहुंचे तो वहां उनका भतीजा अंजू पासवान शोर मचा रहा था।
चाचा ने जब भतीजे को समझाने का प्रयास किया तो उसने गाली-गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी। विवाद इतना बढ़ गया कि भतीजे ने चाचा पर फायरिंग कर दी, लेकिन वे किसी तरह बच निकले।
आरोपी फरार, मामला दर्ज
घटना के बाद आरोपी अंजू पासवान मौके से फरार हो गया। वहीं, गुद्दर पासवान ने चैनपुर थाने में लिखित आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की।
थानाध्यक्ष विजय प्रसाद ने बताया कि मामले में मारपीट और फायरिंग का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज की गई है और आगे की कार्रवाई की जा रही है, वही पारिवारिक विवाद से उपजा यह मामला पूरे गांव में चर्चा का विषय बना हुआ है, प्रशासन आरोपी की तलाश में जुटा है।