Homeरोहतासपति पहले चाकू मारकर पत्नी की हत्या का किया प्रयास, बाद में...

पति पहले चाकू मारकर पत्नी की हत्या का किया प्रयास, बाद में खुद खाली जहर, हुई मौत

Husband first tried to kill his wife by stabbing himself, later he himself was poisoned, died

सासाराम नगर थाना
सासाराम नगर थाना

Bihar: रोहतास जिले के सासाराम नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत तकिया स्थित बढ़ईयाबाग इलाके में शुक्रवार की देर रात पति पत्नी के बीच हुए आपसी विवाद में पति के द्वारा जहर खाकर आत्महत्या कर ली गई लेकिन जहर खाने से पूर्व पति ने पत्नी को चाकू घोप कर गंभीर रूप से घायल कर दिया।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

जानकारी के अनुसार दंपति मूल रूप से बक्सर जिला के राजपुर थाना क्षेत्र के रामपुर गांव के रहने वाले हैं, वह दोनों सासाराम की तकिया स्थित बढ़ईयाबाग मोहल्ले में किराए के मकान पर रहते है, दोनों पति-पत्नी के बीच अक्सर आर्थिक तंगी को लेकर कलह होता था।

घायल पत्नी रीना देवी बताया की दो दिन पूर्व उसका पति सुनील साह गांव से सासाराम लौटा था, आर्थिक तंगी के वजह से वह पति को हमेशा कुछ काम करने के लिए कहती थी, पत्नी के द्वारा आर्थिक तंगी से उभरने के लिए दूसरों के घरों में चौका बर्तन किया जाता था।

पत्नी लगातार पति से सब्जी का दुकान खोलने के लिए का रही थी, इसी क्रम में शुक्रवार की देर शाम जब वह काम कर अपने घर आई तो उसका पति उसके साथ मारपीट करने लगा, मारपीट के दौरान पति ने हत्या की नियत से उसे चाकू मार दिया, स्थानीय लोगों के हस्तक्षेप से किसी तरह से उसकी जान बचाई गई।

घायल पत्नी का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है, वही इस संबंध में थानाध्यक्ष कामाख्या नारायण सिंह ने बताया की पत्नी की अस्पताल जाने के बाद पति ने चुपके से जहर खा लिया जहर खाने के बाद शनिवार की सुबह लोगों ने उसे घर के अंदर उसे मृत स्थिति में देखा और पुलिस को इसकी सूचना दी, वही घायल पत्नी की स्थिति को गंभीर देखते हुए चिकित्सकों के द्वारा बेहतर इलाज के लिए उसे किसी हायर सेंटर में रेफर कर दिया गया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments