Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना परिसर के सामने ही स्थित ठेले पर चाऊमीन बेचने वाले एक दुकानदार के साथ कुछ लोगों के द्वारा मारपीट कर घायल कर देने का मामला सामने आया है, घायल दुकानदार का चैनपुर सीएचसी में इलाज किया गया है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
इस मारपीट की घटना से संबंधित जानकारी लेने पर दुकानदार अखिलेश कुमार शर्मा पिता सीताराम शर्मा चैनपुर के निवासी के द्वारा बताया गया, इनके द्वारा चैनपुर थाना गेट से पूरब ठेले पर चाऊमीन की दुकान लगाई जाती है, ग्राम जगरिया के निवासी विनय तिवारी पिता विजय तिवारी एवं रितेश तिवारी पिता तेज तिवारी दुकान पर आया और उधारी में चाऊमीन मांगने लगे जिस पर इन्होंने इंकार कर दिया।
इस बात से नाराज दोनों युवकों के द्वारा गाली-गलौज करते हुए मारपीट की आने लगी, उस दौरान उन लोगों ने चाकू निकालकर इनके ऊपर हमला भी कर दिया जिसमें जख्मी होकर यह जमीन पर गिर गए, मौके का फायदा उठाते हुए उन लोगों के द्वारा दुकान में रखे 5 हजार भी ले लिया गया, मारपीट की घटना को देखते हुए स्थानीय लोग मौके पर जुट गए इसके बाद दोनों युवक मौके पर से भाग निकले, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने चैनपुर सीएचसी में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया।
इस मामले से संबंधित जानकारी लेने पर चैनपुर थानाध्यक्ष संजय कुमार पासी के द्वारा बताया गया मारपीट की घटना से संबंधित एक आवेदन प्राप्त हुआ है, मामले में जांच की जा रही है उस आधार पर कार्रवाई होगी।