Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
सुबह बैगनार कार आती हुई दिखाई दे पुलिस ने रोककर उसकी चेकिंग की तो कार से 500 बोतल देसी और 527 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद किया गया है इस संबंध में थाना प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि रोहतास जिले के बलजीत कुमार शराब की तस्करी करता है।
थाना प्रभारी के अनुसार पुलिस ने उसे पकड़ने के लिए जाल बिछाया और तस्कर पुलिस की गिरफ्त में आ गया जिसका मेडिकल चेकअप कराते हुए जेल भेज दिया गया है।
यूपी से कार और बाइक से शराब ला रहे चार तस्कर गिरफ्तार
Bihar: कैमूर जिले के मोहनिया थाना क्षेत्र अंतर्गत एंटी लिकर टास्क फोर्स व थाना पुलिस ने यूपी की तरफ से आ रही कार और बाइक से शराब के साथ चार तस्करों को गिरफ्तार किया है जिनका मेडिकल चेकअप कराते हुए भभुआ जेल भेज दिया गया।
इस संबंध में मोहनिया थानाध्यक्ष ललन कुमार ने बताया कि एंटी लिकर टास्क फोर्स के प्रभारी एसआई राजीव कुमार को गुप्त सूचना मिली थी कि एक कार यूपी से पटना जा रही है जिसमें शराब लदी है जिसके बाद मोहनियां के घेघियां गांव के समीप एनएच 30 पर एक कार को रोककर तलाशी ली तो उसमें पेटियों में 546 बोतल शराब रखी थी जिसकी कुल मात्रा 131 लीटर थी, जिसके बाद दोनों कार सवार कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया गया गिरफ्तार तस्करों में मोहम्मद इश्तेहार, जमल दीन चक खगौल पटना व सूरज कुमार रूपसपुर जिला पटना का नाम शामिल है।
वही मोहनिया थाना पुलिस ने यूपी तरफ से आ रही एक बाइक की तलाशी ली तो उस पर दो युवक सवार थे और शराब बाइक की डिक्की में रखी हुई थी इसके बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया गिरफ्तार लोगों में मोहनियां थाना क्षेत्र के भोपतपुर पुसौली ग्राम निवासी हरेंद्र शर्मा व भीम शर्मा है बाइक व कार को जब्त कर युवको को भभुआ जेल भेज दिया गया।