Homeचांदचांद में आपसी रंजिश को लेकर की गई पीट-पीटकर हत्या मामले में...

चांद में आपसी रंजिश को लेकर की गई पीट-पीटकर हत्या मामले में दो गिरफ्तार

Bihar: कैमूर जिले के चांद थाना क्षेत्र अंतर्गत रविवार की शाम आपसी रंजिश को लेकर बाइक सवार दो लोगों के साथ घेरकर लाठी-डंडे से की गई मारपीट के मामले में एक व्यक्ति सियाराम यादव की वाराणसी ट्रामा सेंटर में हुई मौत हो गई थी।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NAYESUBAH

साथ रहे युवक पिल्लू यादव के दिए गए बयान के आधार पर नामजद 8 लोगों में चांद पुलिस के द्वारा दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है, गिरफ्तार लोगों में ग्राम भलुहारी के निवासी श्याम बिहारी यादव एवं जमुना यादव दोनों के पिता स्वर्गीय ललित यादव के रूप में की गई है।

ज्ञात हो कि रविवार की शाम ग्राम नौवाठ के निवासी सियाराम यादव एवं पिल्लू यादव बाइक पर सवार होकर भलुहारी गांव किसी कार्यवश गए थे, वापसी के दौरान आधा दर्जन से अधिक लोगों के द्वारा घेरकर लाठी डंडे से मारपीट की आने लगी थी, जहां से चांद पुलिस के द्वारा गंभीर अवस्था में इलाज के लिए चांद सीएचसी में भर्ती कराया गया था।

स्थिति की गंभीरता को देखते हुए दोनों लोगों को वाराणसी ट्रामा सेंटर इलाज के लिए भेजा गया, जहां सियाराम यादव की इलाज के दौरान मौत हो गई थी, घायल युवक पिल्लू यादव के फर्द बयान पर चांद पुलिस ने 8 लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज की, जिसके बाद गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही थी।

मामले में जानकारी लेने पर थानाध्यक्ष सचिन कुमार के द्वारा बताया गया नामजद 8 आरोपितों में से दो आरोपित श्याम बिहारी यादव एवं जमुना यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है, जिन्हें मेडिकल जांच करा कर जेल भेज दिया गया, अन्य आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments