Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के हजरा पुल के समीप बीते 28 जून 2023 की दोपहर चांद थाना क्षेत्र के चांद बाजार के निवासी सत्येंद्र सिंह पिता स्वर्गीय गोपाल सिंह के साथ हुई मारपीट के मामले में चैनपुर थाने में आवेदन देते हुए सत्येंद्र सिंह के द्वारा चांद बीडीओ एवं पूर्व आवास सहायक सहित अज्ञात लोगों पर आरोप लगा प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
दिए गए आवेदन में चांद बाजार के निवासी सत्येंद्र सिंह ने बताया है आवास योजना में भ्रष्टाचार को लेकर पाढ़ी पंचायत के सरपंच द्वारा भ्रष्टाचार व अपराध नियंत्रण समिति चांद कार्यालय में आवेदन दिया गया था, जिसके आलोक में समिति के सचिव एवं अन्य सहयोगी व कुछ मीडिया कर्मियों के साथ गांव में पहुंच कर जांच पड़ताल की गई थी, जहां बताया गया था आवास सहायक मोहन यादव ग्राम पाढ़ी पंचायत में कार्यरत हैं जिनके द्वारा काफी अनियमितता की गई है।
मामले में समिति के सचिव द्वारा चांद बीडीओ शशि भूषण साहू से जानकारी ली गई मगर उनके द्वारा संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया, जिसके बाद समिति के अध्यक्ष के आदेश पर समिति के सचिव के द्वारा आरटीआई के तहत जानकारी मांगा गया। जिसमें प्रथम अपील के बाद मांगी गई सूचना के विपरीत गलती एवं भ्रामक सूचना बार-बार दिया जाता रहा, आरटीआई के तहत जानकारी ना मांगी जाए जिसके लिए बार-बार सतेंद्र सिंह को धमकी भी दी जाती रही, 28 जून को वह मैजिक पर सवार होकर भभुआ विधिक सेवा प्राधिकार सिविल कोर्ट किसी जरूरी काम से जा रहे थे।
हजरा पुल के समीप मुंह में गमछा बांध के लोहे का रॉड लिए 2 लोग आए और वाहन को रुकवा कर जबरन बाहर खींचते हुए मारपीट करने लगे, मारपीट के क्रम में एक व्यक्ति के मुंह से ढका हुआ गमछा हट गया, जिसे वह मोहन यादव के रूप में पहचान लिए, जिसके बाद 7 से 8 की संख्या में अन्य और अज्ञात लोग भी पहुंच गए और लाठी-डंडों से मारपीट करने लगे, मारपीट के क्रम में लोहे के कट्टर से मोहन यादव के द्वारा सत्येंद्र सिंह की उंगली काट दी गई एवं सिर पर प्रहार के कारण सिर फट गया।
मोहन यादव के द्वारा धमकाया जा रहा था की, और सूचना के अधिकार के तहत सूचना मांगोगे, उस दौरान बेहोश होकर वहीं पर गिर गए, घटना की सूचना पर चैनपुर थाना पहुंची जिनके द्वारा चैनपुर सीएचसी इलाज के लिए लाया गया जहां से बेहतर इलाज के लिए रेफर किया गया, भभुआ सदर अस्पताल से प्राथमिक उपचार के बाद वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया, जहां इलाज करवाने के बाद चैनपुर थाने में पहुंचकर आवेदन दिया है।
मामले से संबंधित जानकारी चैनपुर थानाध्यक्ष रणवीर कुमार ने बताया मारपीट के मामले में प्राप्त आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए मामले में जांच की जा रही है।