Bihar: कैमूर जिले के चांद थाना क्षेत्र में चोरों का मनोबल काफी बढ़ा हुआ है लगातार चोरी की घटनाएं घटित हो रही हैं, सबसे बड़ी परेशानी का सबब यह है कि लगातार हो रही चोरी का उद्भेदन नहीं हो सका है, बीते 22 जनवरी की तिथि को ही धीरज सिंह पिता हरिवंश सिंह जोकि ग्राम पिपरिया के निवासी हैं उनके गोदाम में लगाए गए अलग-अलग दरवाजों के पांच तालों को तोड़कर चोरों के द्वारा हार्वेस्टर में से चार बैट्रियों की चोरी कर ली गई थी, हालांकि चंदौली पुलिस के द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर चार चोरों को गिरफ्तार किया गया था, और बैट्रियों बरामद हुई हैं।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
इससे जुड़ी जानकारी देते हुए धीरज सिंह के द्वारा बताया गया चांद थाना क्षेत्र में लगातार चोरी की घटनाएं घटित हो रही हैं 6 मई 2022 की तिथि को दीवार तोड़कर इनके यहां चोरी की गई थी, जहां से एक पिकअप गेहूं चोरी चली गई, जिसकी प्राथमिकी भी इनके द्वारा चांद थाने में दर्ज करवाई गई थी, मगर अब तक ना चावल बरामद ना ही चोर पकड़े गए, 22 जनवरी 2023 की तिथि को इनके गोदाम में खड़ा किए गए हार्वेस्टर की 4 बैट्री चोरी हो गई।
चंदौली की पुलिस ने किसी चोरी के मामले को लेकर चार चोरों को पकड़ा था, जांच पड़ताल के दौरान उनके यहां से चोरी गई बैट्री बरामद हुई थी, अखबार में यह खबर प्रकाशित हुई, उन खबरों से इन्हें बैट्री बरामद होने की जानकारी मिली, उम्मीद के आधार पर यह अपने कागजात को लेकर वहां पहुंचे, बैट्री में प्रिंट किए गए सीरियल नंबर से मिलान के बाद उक्त चारों बैट्री इन के गोदाम से चोरी हुई पाई गई, चुकी सभी बैट्रियों के कागजात इनके पास थे जिस कारण चंदौली पुलिस के द्वारा चारो बैट्री इन्हें सौंप दी गई।
जिन चोरों की गिरफ्तारी हुई थी उसमें आकाश यादव पिता सुरेंद्र यादव, शिवानंद कुमार पिता धनंजय बिंद, गणेश बिंद पिता हीरा बिंद, बाठे बिंद उर्फ कमलेश बिंद पिता रामाधार बिंद सभी ग्राम शाहबाजपुर के निवासी का नाम शामिल है।
आपको बता दें बैट्री चोरी की घटना के बाद चांद थाना क्षेत्र के ग्राम बैरी में भी 23 जनवरी की रात पैक्स गोदाम के शटर को तोड़कर 300 बोरियां चावल चोरी कर ली गई थी, इस मामले में पुलिस के द्वारा जांच पड़ताल किया जा रहा है उक्त चावल पैक्स अध्यक्ष महेंद्र सिंह की बताई गई है, इसके पूर्व भी चांद थाना क्षेत्र में पैक्स गोदाम के शटर को तोड़ते हुए अनाज की चोरी हुई है मगर इन चोरियों का उद्भेदन नहीं हो सका है।