Bihar: कैमूर जिले का चांद थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम दुल्ही के निवासी दो सगे भाई जो शादी में सम्मिलित होने के लिए यूपी के चकिया जा रहें थे, चकिया में अज्ञात वाहन की टक्कर से दोनों सगे भाइयों की मौके पर ही मौत हो जाने का मामला सामने आया है, मृतक दोनों भाइयों की पहचान स्वर्गीय रामसुभग राम के 35 वर्षीय पुत्र श्रवण राम एवं 33 वर्षीय पुत्र झिल्लू राम के रूप में हुई है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
इस दुर्घटना से संबंधित जानकारी लेने पर परिजनों के द्वारा बताया गया झिल्लू राम एवं श्रवण राम दोनों रविवार की देर शाम चकिया में स्थित अपने रिश्तेदारी में शादी में सम्मिलित होने के लिए घर से निकले थे, चकिया में अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी जिसमें दोनों भाई गंभीर रूप से जख्मी हो गए।
स्थानीय लोगों के द्वारा घायल दोनों भाइयों के मोबाइल से परिजनों को सूचना दी गई सूचना पर पहुंचे परिजनों के द्वारा तत्काल इलाज के लिए हायर सेंटर ले जाया गया जहां चिकित्सकों के द्वारा घायल दोनों भाइयों को मृत घोषित कर दिया गया, जिसके उपरांत परिजनों के द्वारा ने शव को पोस्टमार्टम करवाने के लिए चंदौली लाया गया है, जहां पोस्टमार्टम की प्रक्रिया चल रही है।
परिजनों के मुताबिक मृतक 5 भाई हैं, जिसमें श्रवण राम तीसरे भाई जबकि झिल्लू राम चौथे भाई बताए गए हैं, दोनों विवाहित हैं, श्रवण राम के दो पुत्र एवं एक पुत्री हैं जबकि झिल्लू राम के 1 पुत्र दो पुत्रियां हैं, परिवार का भरण पोषण मेहनत मजदूरी करके किया जाता था, अचानक हुई दुर्घटना में मौत से पूरा परिवार सदमे में है, वही पत्नी और बच्चों का रो रो कर बुरा हाल है।