Bihar: कैमूर जिले के चांद थाना क्षेत्र अंतर्गत किलनी गैस एजेंसी के समीप तेज रफ्तार में आ रही एक डेयरी पिकअप वाहन ने बाइक पर सवार दो लोगों को टक्कर मार दी जिसमें बाइक सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे व्यक्ति की स्थिति गंभीर बताई जा रही है, जिसे इलाज के लिए चांद सीएचसी में भर्ती कराया गया है, मृतक व्यक्ति की पहचान ग्राम बैरी परसिया के निवासी महेंद्र खरवार के रूप में हुई है, जबकि गंभीर रूप से घायल बाइक सवार युवक मनोज कुमार बताएं गए हैं।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
दुर्घटना से संबंधित स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के मुताबिक गुरुवार की सुबह 7:00 बजे के करीब किलनी गैस एजेंसी के पास बाइक पर सवार दो युवक महेंद्र खरवार एवं उनके भाई मनोज खरवार ग्राम सिरहीरा किसी कार्य वश जा रहे थे, उस दौरान पीछे से आ रहे तेज रफ्तार में डेयरी वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे बाइक पर सवार दोनों युवक सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि डेयरी वाहन मौके पर से भागने में कामयाब हो गई।
स्थानीय लोगों के द्वारा तत्काल सहयोग करते हुए ऑटो रिक्शा के माध्यम से दोनों घायलों को चांद सीएचसी में इलाज के लिए भर्ती कराया गया, जहां जांच के दौरान चिकित्सकों के द्वारा महेंद्र खरवार को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि मनोज खरवार का इलाज जारी है, जिसके बाद स्थानीय लोगों के माध्यम से चांद पुलिस को सूचना दी गई, मौके पर पहुंची पुलिस के द्वारा शव को कब्जे में ले लिया गया और घटना की सूचना तत्काल परिजनों को दी गई।
इसकी जानकारी लेने पर चांद थानाध्यक्ष संजय कुमार के द्वारा बताया गया दुर्घटना की सूचना मिलने ही मौके पर पहुंची पुलिस के द्वारा शव को कब्जे में लेकर परिजनों को सूचना दी गई, जबकि एक अन्य घायल युवक मनोज खरवार का इलाज चल रहा है, मृतक महेंद्र खरवार के परिजनों के पहुंचने के उपरांत सभी कार्रवाई पूर्ण करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल भेज दिया गया है, दुर्घटना से संबंधित परिजनों के द्वारा अभी आवेदन नहीं दिया गया है आवेदन मिलने पर मामले में कार्रवाई की जाएगी।