Bihar: कैमूर जिले में एसपी के निर्देश पर सभी थानों में विशेष अभियान चलाकर शराब कारोबारी एवं शराब उपयोगकर्ताओं पर प्रतिबंध लगाने के लिए लगातार जांच अभियान चलाया जा रहा है, चौक चौराहे पर ब्रेथ एनालाइजर मशीन से जांच हो रही है, इसके साथ ही यूपी से आने वाले मार्गो में जांच अभियान चलाया जा रहे हैं, जिसके तहत चैनपुर और चांद से कुल 16 लोगों को पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किया गया है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
गिरफ्तार लोगों में चैनपुर से सरवन कुमार गुप्ता पिता गुलाबचंद गुप्ता चैनपुर भगवानपुर एवं जितेंद्र बिंद पिता हरी बिंद भगवानपुर के निवासी हैं, वही तिलकधारी प्रसाद गुप्ता पिता मोती साह ग्राम बिऊर एवं अवधेश बैठा पिता संतु बैठा वह भी ग्राम बिऊर के निवासी हैं, जबकि बाबूलाल यादव पिता स्वर्गीय फेकू यादव उत्तर प्रदेश के रावटसगंज सोनभद्र के ग्राम शुकरूट के निवासी हैं, सभी पांच लोगों को चैनपुर थाना गेट के सामने सहित चैनपुर बस स्टैंड से शराब के नशे में हंगामा करते हुए पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किया गया है।
थानाध्यक्ष संजय कुमार पासी के द्वारा बताया गया शराब के उपयोग के मामले में 5 लोगों की गिरफ्तारी हुई है, सभी लोग अत्यधिक नशे में पाए गए हैं, स्थानीय लोगों की सूचना पर सभी की गिरफ्तारी हुई है, वहीं एक शराब कारोबारी भी गिरफ्तार हुआ है गिरफ्तार शराब कारोबारी ग्राम हाटा के निवासी अमर गौड़ पिता स्वर्गीय कुबेर गौड़ हैं जिनके द्वारा शराब बेचा जा रहा है, ऐसी सूचना मिली थी, पुलिस के द्वारा जब छापेमारी की गई तो शराब कारोबारी अमर गौड़ झोला में लिए शराब को नंदना पथ के रास्ते भागने लगे, जिसे पीछा करते हुए पकड़ा गया, झोले की तलाशी ली गई तो 9 पीस लेमन ब्लू शराब बरामद किया गया, जहां से कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया गया, गिरफ्तार सभी लोगों को मेडिकल जांच के बाद जेल भेज दिया गया।
वहीं चांद थाना से गिरफ्तार लोगों में चंद्र भूषण मिश्रा, आदर्श कुमार, राजेश कुमार बिंद तीनों चैनपुर के बिऊर के निवासी, रामबचन यादव बनरसिया चकिया, आफताब राईन अवांरी, रामआसरे राम कोइनी, जुबराती राईन भभुआ, दानिश शाह भभुआ, दिनेश सिंह मसोई एवं प्रदीप कुमार भरारी खुर्द के निवासी का नाम शामिल है, चांद थानाध्यक्ष ने बताया गिरफ्तार सभी लोगों को मेडिकल जांच करवाने के उपरांत न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।