Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
ग्रामीणों के अनुसार मंजीत कुमार और प्रमोद शर्मा के बीच चार कट्ठा जमीन काे लेकर पिछले 10 वर्षों से विवाद चल रहा है। इसको लेकर शनिवार को भी दोनों पक्षों में मारपीट हुई थी, जिसमें मंजीत एवं प्रमोद शर्मा दोनों जख्मी हो गए थे। प्रमोद शर्मा को गंभीर स्थिति में जहानाबाद रेफर किया गया था। सूचना पर पुलिस द्वारा दोनों पक्षों को थाना बुलाया गया था किन्तु कोई भी पक्ष थाना नही पहुंचे। रविवार को एक पक्ष के राजबल्लभ शर्मा बाजार से अपने घर जा रहे थे तभी घात लगाए दूसरे पक्ष के लोगो ने उन्हें घेर कर लाठी से मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना के कुछ देर बाद मारपीट करने वाला शख्स ट्रैक्टर लेकर गांव में जा रहा था। इसी दौरान दूसरे पक्ष के लोग उसे चलती ट्रैक्टर से खींचना चाहे, इस दौरान वह ट्रैक्टर से कूद कर भाग गया।
जिसके कारण बिना चालक के चल रहे ट्रैक्टर की चपेट में सामने में खड़ी दो महिलाएं आ गई, जिसमें एक की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है और मामले की छानबीन करने में जुटी है। पोस्टमार्टम कराने आये चौकीदार ने बताया कि दो गोतिया के बीच जमीन को लेकर पिछले 10 वर्षों से विवाद चल रहा है। शनिवार को विवादित जमीन से धान काटने के विवाद में दोनो पक्षों के बीच मारपीट की घटना हुई थी,उसी विवाद में रविवार को दोबारा दोनों पक्ष में मारपीट हुई। इसी दौरान ट्रैक्टर से दब कर एक महिला की मौत हो गई। मामले में ट्रैक्टर चालक पर मुकदमा किया गया है।