Homeमोहनियाचने की रखवाली को बधार में सोए किसान की चाकू मार हत्या,...

चने की रखवाली को बधार में सोए किसान की चाकू मार हत्या, आरोपित गिरफ्तार

Bihar: कैमूर जिले के मोहनियां अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत कुछीला थाना के मुखराव गांव के बधार में चने की खेत की रखवाली कर रहे एक किसान की हत्या कर देने का मामला सामने आ रहा है। मृतक किसान की पहचान उक्त गांव निवासी 50 वर्षीय राम अशीष बिंद के रूप में की गई है। वही घटना की सुचना मिलते ही कैमूर एसपी हरिमोहन शुक्ल, डीएसपी प्रदीप कुमार, डीआईयू प्रभारी अवधेश कुमार,सर्किल इंस्पेक्टर एसके निर्झर घटनास्थल पर पहुंचे एवं जांच कर मामले का खुलासा किया।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NS Newsजिसके बाद पुलिस के द्वारा मृतक की बहू को गिरफ्तार कर लिया गया। घटना के सम्बन्ध में प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक राम अशीष बिंद के द्वारा धर्मावती नदी के किनारे स्थित गांव के किसी किसान का खेत लेकर चने की खेती किया गया था। जिसकी रात में वह रखवाली करता था। वही रोज की तरह सोमवार की रात भी खाना खा कर खेत पर चला गया। जिसके बाद मंगलवार की सुबह नदी की तरफ गए ग्रामीणों ने चने के खेत में शव पड़ा देखा। जिसकी सुचना  कुछिला थाना को दिया गया।

सुचना मिलते ही थानाध्यक्ष रूबी कुमारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंची। शव को थाना लाया गया। तब तक वरीय पदाधिकारी भी पहुंच गए। इस संबंध में पूछे जाने पर डीएसपी प्रदीप कुमार ने बताया कि कुछिला थाना क्षेत्र के मुखरांव ग्राम निवासी राम अशीष बिंद की हत्या मामले में उसकी बहू को गिरफ्तार किया गया। उसने पूछताछ में बताया कि ससुर उस पर बुरी नजर रखता था। बराबर गलत काम के लिए दबाव बनाता था। जिससे आजिज आकर उसने चाकू से ससुर की हत्या कर दी

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments