Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

बताया जा रहा है कि डीआरडीए के निदेशक सुजीत वर्णवाल समेत दो अन्य अधिकारियों को ग्रामीण बंधक बना लिया यह तीनों अधिकारी एक ही वाहन में थे, मृतक की पहचान महना बढ़ई टोला के राजू आलम के पुत्र मिनहाज के रूप में हुई है, दरअसल आगामी 12 जून को केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी तीन दिवसीय दौरे पर आने वाले हैं 13 जून को चनपटिया प्रखंड के अवरहिया गांव में जाएंगे और वहां केंद्र प्रायोजित योजनाओं के हाल जानेगे, लाभुकों से भी संवाद करेंगे, इसको लेकर प्रशासनिक स्तर पर तैयारी चल रही थी इसी तैयारी के मद्देनजर 3 वाहनों का काफिला लेकर अधिकारी अधिकारी निकले थे, आगे- आगे बीडीओ की गाड़ी थी और उसके पीछे दो अन्य वाहन थे।

बीडीओ की गाड़ी से बेतिया- लोहिअरिया मार्ग में महना बढ़ई टोला गांव के समीप बच्चे को ठोकर लग गई मृतक के पिता का कहना है कि बच्चा सड़क पर तड़पता रहा और पीछे से दो अन्य अधिकारियों का वाहन उसे रौंदते हुए कही गई आसपास के लोगों ने देखा तो दौड़ते हुए पहुंचे और पीछे वाली गाड़ी को पकड़ लिया उस बाहर में डीआरडीए के निदेशक सुजीत वर्णवाल समेत तीन अधिकारी सवार थे, ग्रामीण डीएम, एसपी मौके पर बुलाने की मांग कर रहे हैं वही एसडीपीओ मुकुल पांडेय ने बताया कि ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया जा रहा है।