Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
जनता ही देते हुए आरिफ सासाराम के निरीक्षक पीके रावत ने बताई कि ट्रेन में शराब लाने वाले पर कोई नजर रखी जा रही है बुधवार को गुप्त सूचना मिली कि लोग शराब कारोबारी वाराणसी से शराब लेकर आ रहे हैं जिसके बाद भभुआ रोड आरपीएफ चौकी के आरक्षी कैसर जमाल और अभिषेक यादव को गाड़ी में चेकिंग का निर्देश दिया गया सूचना पर जनरल कोच में 2 लोगों को चिन्हित कर निगरानी शुरू की गई तब तक ट्रेन सासाराम प्लेटफार्म संख्या 3 पर पहुंच चुकी थी।
दोनों कारोबारी बगल की सीट के नीचे से एक बजनी पिट्ठू बैग और एक झोला लेकर नीचे उतरे इनकी गिरफ्तारी के लिए पहले से ही सासाराम जीआरपी को तैनात किया गया था, दोनों कारोबारियों को पकड़ने के लिए जैसे ही पुलिस आगे बढ़ी एक कारोबारी बैग लेकर भागने लगा जिसे खदेड़ कर पकड़ लिया गया और तलाशी ली गई तो अंग्रेजी शराब बरामद हुआ, बबलू केसरी के कब्जे वाले झोले में 180 एमएल की 50 बोतल ब्लैक डॉग व्हिस्की एवं चार बोतल ब्लैक एंड व्हाइट व्हिस्की बरामद की गई जिसका मूल्य 19600 रूपये था, चंदन कुमार सोनी के काले रंग के पिट्ठू बैग में 131 बोतल मैकडॉवेल व्हिस्की तथा दो पीस 8 पीएम व्हिस्की बरामद की गई जिसका बाजार मूल्य 19890 रुपए है।
पूछताछ में दोनों ने बताया कि वे बनारस के काशी स्टेशन से शराब लेकर ट्रेन में चढ़े थे, इनके द्वारा शराब तस्करी में मदद करने वाले का नाम सूरज कुमार बताया गया, जो जीआरपी सासाराम के सांठगांठ से शराब का कारोबार कर रहा है इसकी जांच की जा रही है सूरज की गिरफ्तारी के लिए प्रयास किया जा रहा है दोनों अभियुक्तों को कार्रवाई के लिए मद्य निषेध निरीक्षक सासाराम को लिखित प्राथमिकी के साथ सौंप दिया गया।