Bihar: कैमूर जिले के चांद थाना क्षेत्र के ग्राम चंदा जो कि उत्तर प्रदेश और बिहार के सीमा पर स्थित है, गुरुवार की रात उस गांव के दो युवक सड़क पर टहलने के दौरान तेज रफ्तार की बाइक की चपेट में आने से दुर्घटनाग्रस्त हो गए, जिसमें एक युवक की मौत इलाज को ले जाने के दौरान हो गई, जबकि दूसरे युवक का इलाज जारी है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
घायलों की पहचान ग्राम चंदा के निवासी जगमोहन राम के 18 वर्षीय पुत्र विश्वास कुमार के रूप में की गई है, जबकि मृतक उसी गांव के निवासी स्वर्गीय वैरिस्टर राम के 17 वर्षीय पुत्र सुजीत कुमार बताए गए हैं।
दुर्घटना से संबंधित मिली जानकारी के मुताबिक सुजीत कुमार एवं विश्वास कुमार गुरुवार की रात 9 बजे के करीब सड़क पर टहल रहे थे, तभी एक बाइक पर सवार तीन लोग तेज रफ्तार में गुजरे जिनकी बाइक दोनों युवकों से टकरा गई दुर्घटना इतनी जबरदस्त थी कि सड़क पर टहल रहे दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
दुर्घटना देख स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई और इसकी सूचना इलिया थाने को दिया गया, वहीं दूसरी तरफ दुर्घटना के बाद बाइक पर सवार ग्राम अईलाय के निवासी संदीप चौहान, रवि चौहान, मोनू चौहान इन्हें मामूली चोट आई जिसमें से 2 लोग मौके पर से भाग निकले जबकि तीसरा बाइक लेकर भाग रहा था, जिसे स्थानीय ग्रामीणों द्वारा पकड़ लिया गया तब तक सूचना पर पुलिस पहुंच गई जिनके द्वारा बाइक चालक को पकड़ते हुए बाइक जब्त कर थाने ले जाया गया।
जबकि दूसरी तरफ घायलों को इलाज के लिए इलिया के ही एक निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया जहां सुजीत कुमार की स्थिति गंभीर थी, जिन्हें बेहतर इलाज के लिए वाराणसी ट्रामा सेंटर में रेफर किया गया, जिनकी मौत रास्ते में ही हो गई, जबकि विश्वास कुमार का इलाज इलिया स्थित निजी चिकित्सालय में चल रहा है, बताया जा रहा है मृतक सुजीत कुमार के पिता वैरिस्टर राम की पहले ही मौत हो चुकी है, वृद्ध माता का एकमात्र सहारा सुजीत कुमारी था, अचानक हुई इस घटना के बाद पूरा परिवार सदमे में है लोगों का रो रो कर बुरा हाल है।