Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
किन्तु इसी बीच सोमवार को पटना हवाई अड्डे की पुलिस द्वारा इसकी पहचान की बात की गई। जिसके बाद मृतक की पहचान गुजरात के नामचीन व्यवसायी लक्ष्मण शिंदे के रूप में की गई। जिसके बाद पुलिस की गतिविधि तेज हो गई। इधर पटना हवाई अड्डे की पुलिस भी जहानाबाद पहुंच गई है। इस मामले को लेकर बताया जाता है कि साइबर ठगों ने व्यवसायी को फोन करके पटना बुलाया था। फिर पटना एयरपोर्ट से अपहरण कर दो दिन तक नालंदा के हिलसा में बंधक बनाए रखा था। वही जब ठगों को कोई फायदा नहीं हुआ, तो बेरहमी से हत्या कर शव को जहानाबाद में फेंक दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार साइबर अपराधियों द्वारा इस तरह की कई घटनाओं को अंजाम दिया जा चुका है। गुजरात से व्यवसायी को पटना बुलाना फिर नालंदा के हिलसा में बंधक बनाकर रखना और हत्या कर जहानाबाद के इलाके में शव को फेंक देना अपने आप में साइबर अपराधियों के मजबूत नेटवर्क को भी प्रदर्शित करता है। इस मामले को लेकर एसपी अरविंद प्रताप सिंह ने बताया कि पटना हवाई अड्डा थाना में अपहरण का केस दर्ज हुआ था। हम लोग आगे की कार्रवाई में जुटे हुए हैं।