Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
डीएम ने शनिवार को एसडीएम, एडीएम और डीएसपी के साथ छापेमारी की जिसमें दो राजस्व कर्मचारी और निजी डाटा ऑपरेटर को गिरफ्तार किया गया है, मामले में सीओ पर भी कार्रवाई के निर्देश डीएम के द्वारा दिए गए हैं बताया जा रहा है कि डीएम को सूचना मिली थी कि भभुआ के राजेंद्र सरोवर के पास निजी मकान में राजस्व कर्मचारियों ने अवैध कार्यालय खोला है वहीं से जमीन संबंधित सभी काम करते थे पैसों के लिए ग्रामीणों को परेशान किया जाता था।
अखलासपुर पंचायत के राजस्व कर्मचारी मोहम्मद इमरान, जागे बराव पंचायत के राजस्व कर्मचारी लाल बाबू और एक निजी डाटा ऑपरेटर को गिरफ्तार किया गया है प्राथमिक जांच में अंचल अधिकारी तारा प्रकाश की मिलीभगत से राजस्व कर्मचारियों की ओर से निजी कार्यालय संचालन की बात सामने आई है जिसको लेकर अंचलाधिकारी भभुआ पर विधि समाप्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है।