Homeमोहनियाघायल भाई से मिलने जा रही महिला की सड़क हादसे में मौत,...

घायल भाई से मिलने जा रही महिला की सड़क हादसे में मौत, अज्ञात वाहन ने ऑटो को मारी टक्कर

मोहनिया थाना क्षेत्र में भरखर गांव के पास सड़क हादसे में ऑटो सवार महिला की मौत हो गई। घायल भाई से मिलने मायके जा रही थी महिला

Bihar, कैमूर (भभुआ) : कैमूर जिले के मोहनिया थाना क्षेत्र में मंगलवार दोपहर एक हृदयविदारक सड़क हादसा हुआ, जिसमें घायल भाई से मिलने मायके जा रही एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई और परिजनों में चीख-पुकार का माहौल बन गया।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Mohania Accident News

रॉन्ग साइड से आए अज्ञात वाहन ने ऑटो को मारी जोरदार टक्कर

घटना मोहनिया थाना क्षेत्र के भरखर गांव स्थित काली स्थान के पास रामगढ़–मोहनिया पथ पर हुई। बताया जा रहा है कि रॉन्ग साइड से आ रहे अज्ञात वाहन ने ऑटो रिक्शा को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि ऑटो में सवार महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दुर्घटना के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया।

मृतका की पहचान, दो मासूम बच्चों की मां थी ज्ञानती देवी

मृतका की पहचान मोहनिया थाना क्षेत्र के दसौती गांव निवासी अमरजीत खरवार की 30 वर्षीय पत्नी ज्ञानती देवी के रूप में हुई है। मृतका के भसुर दिलीप खरवार ने बताया कि ज्ञानती देवी को अपने भाई के सड़क दुर्घटना में घायल होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद वह उसे देखने के लिए अपने मायके कोचस थाना क्षेत्र के गुड़िया गांव जा रही थी।

बस पकड़ने जा रही थी महिला, रास्ते में हुआ हादसा

जानकारी के अनुसार, ज्ञानती देवी अपने गांव दसौती से ऑटो रिक्शा पर सवार होकर मोहनिया बस पकड़ने के लिए निकली थी। जैसे ही ऑटो भरखर गांव के काली स्थान के पास पहुंचा, तभी सामने से तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी।

अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने किया मृत घोषित

हादसे के बाद आसपास के स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए महिला को मोहनिया रेफरल अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही मोहनिया थाना पुलिस और मृतका के परिजन अस्पताल पहुंचे।

पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा गया

पुलिस ने अस्पताल में शव का पंचनामा कर उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भभुआ भेजा। पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी होने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।

दो मासूम बच्चों के सिर से उठा मां का साया मृतका अपने पीछे दो पुत्र छोड़ गई है— 12 वर्षीय आशीष कुमार, 7 वर्षीय साजन कुमार, मां की असमय मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। घर में मातम पसरा हुआ है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

परिजनों ने प्रशासन से मुआवजे की मांग की

घटना के बाद परिजनों ने जिला प्रशासन से सरकारी मुआवजा देने की मांग की है। वहीं पुलिस अज्ञात वाहन की पहचान कर उसकी तलाश में जुट गई है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments