Bihar, मुंगेर: हवेली खड़गपुर प्रखंड के शामपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत अग्रहण पंचायत के बागेश्वरी बहियार में रविवार को एक विशालकाय पक्षी घायल हालत में जमीन पर गिरा हुआ मिला। अचानक इतने बड़े आकार के पक्षी को देखकर ग्रामीण दहशत में आ गए और देखते ही देखते घटना स्थल पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई। ग्रामीणों ने तुरंत इसकी सूचना शामपुर वन क्षेत्र के अधिकारियों को दी।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और घायल पक्षी को सुरक्षित तरीके से रेस्क्यू कर अपने संरक्षण में ले लिया। टीम ने मौके पर ही प्राथमिक उपचार देते हुए उसे पानी पिलाया और शारीरिक स्थिति का निरीक्षण किया। इसके बाद वरीय अधिकारियों के निर्देश पर गंभीर रूप से घायल पक्षी को बेहतर इलाज के लिए भागलपुर के सुंदरवन रेस्क्यू सेंटर भेज दिया गया।
वन विभाग के अधिकारी संजीत कुमार ने बताया कि पक्षी का आकार असामान्य रूप से बड़ा है और प्रारंभिक जांच में यह साइबेरियन प्रजाति का प्रतीत होता है। उन्होंने बताया कि पक्षी के शरीर पर कई स्थानों पर चोट के निशान और खून के धब्बे मिले हैं।
अधिकारी ने कहा कि विशेषज्ञों द्वारा विस्तृत जांच के बाद ही इसकी प्रजाति और चोट के कारणों की पुष्टि की जाएगी।
वर्तमान में घायल पक्षी का उपचार जारी है और वन विभाग उस पर विशेष निगरानी बनाए हुए है।

