Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के चैनपुर लोला टोली मोहल्ले से अर्धनग्न अवस्था में एक 25 वर्षीय विवाहिता का शव शनिवार की दोपहर 12:30 बजे के करीब बरामद होने से क्षेत्र में सनसनी फैली हुई है, लोगों के द्वारा तरह-तरह की चर्चाएं की जा रही है, मृतक विवाहिता की पहचान सबीना बीवी पति टिंकू खलीफा के रूप में हुई है, जो चैनपुर के निवासी है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
घटना स्थल से मृतक विवाहिता का घर महज 100 मीटर की दूरी पर है रात से ही विवाहित घर से गायब थी शनिवार दोपहर 12:30 बजे के करीब उक्त स्थल पर जब बच्चे खेलने गए तो विवाहित का शव बच्चों ने देखा और शोर मचाने लगे जिसके बाद काफी संख्या में भीड़ जुट गई सूचना पर पहुंची पुलिस के द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल भेज दिया गया है।
शव बरामदगी के बाद लोगों के द्वारा तरह-तरह की चर्चाएं की जा रही है जिस स्थल पर शव बरामद हुआ है वहां अर्धनग्न अवस्था में विवाहिता का शव पड़ा हुआ था, चेहरे पर खून के निशान थे इसके साथ ही हाथ पर चोट के निशान लोगों के द्वारा बताई जा रही है, महिला के अर्धनग्न शव को देख लोग तरह-तरह के क्यास लगा रहे हैं।
घटना को लेकर मृतक सबीना बीवी की मां खैरून बीवी पति इसराइल खलीफा के द्वारा अपने दामाद टिंकू खलीफा पिता नन्हकू खलीफा ग्राम सरैया तिलौथू रोहतास के ऊपर हत्या का आरोप लगाया जा रहा है, मृतक की मां का कहना है दामाद के द्वारा अक्सर मारपीट की जाती थी जिस कारण से 6 महीने से सबीना मायके में ही थी, मृतका की मां अनुमान लगा रही है कि रात के पहर दामाद के द्वारा ही फोन करके बुलाया गया होगा डर से घर नहीं आया, और पुत्री की हत्या कर दी।
मामले में जांच को पहुंचे भभुआ एसडीपीओ शिव शंकर कुमार के द्वारा बताया गया संदेहास्पद स्थिति में एक विवाहिता का शव लोला टोली मोहल्ले से बरामद हुआ है शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल भेज दिया गया है, मृतका की मां के द्वारा पारिवारिक विवाद में दामाद द्वारा हत्या की बात बताई जा रही है, जांच के क्रम में कुछ और भी तथ्य सामने आ रहे हैं, उस आधार पर हत्यारोपी की पहचान भी हो चुकी है, जिनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी भी चल रही है जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।