Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के एक गांव से एक नाबालिक को बहला फुसलाकर भाग ले जाने के मामले में लड़की के द्वारा खुद से न्यायालय में पहुंच कर आत्म समर्पण कर दिया गया है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
आपको बताते चले की चैनपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की निवासी एक महिला के द्वारा चैनपुर थाने में आवेदन देते हुए उनके 17 वर्षीय पुत्री को गांव के ही एक सोनू हुसैन नाम के युवक द्वारा शादी की नीयत से बहला फुसलाकर भगा ले जाया गया है, ऐसा आरोप लगाते हुए चैनपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी पुलिस के द्वारा प्राथमिकी दर्ज करने के उपरांत मामले को लेकर अनुसंधान किया जा रहा था, लड़का पक्ष के ऊपर दबाव बनाने के बाद लोगों ने लड़की को भभुआ न्यायालय में आत्मसमर्पण करवा दिया है।
वहीं इस मामले से संबंधित जानकारी लेने पर थानाध्यक्ष विजय प्रसाद के द्वारा बताया गया लड़की को भगा ले जाने के मामले में चैनपुर थाने में परिजनों के द्वारा दिए गए आवेदन पर प्रराथमिकी दर्ज हुई थी, मामले में जांच चल रहा थी, इसी क्रम में लड़की खुद न्यायालय में आकर उपस्थित हो गई है, जिसे पुलिस द्वारा अपनी निगरानी में लेते हुए मेडिकल जांच कराया जा रहा है जिसको उपरांत 164 के बयान के लिए न्यायालय में उपस्थित कराया जाएगा।



