Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
जानकारी के अनुसार डेहरी-ऑन-सोन के अधिकारी एवं स्टाफ ने डेहरी ऑन सोन रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म संख्या 4 पर गश्ती के दौरान नाबालिग बच्चों को डरे सहमे अवस्था में देखा और उनकी इधर उधर घूमने कारण पूछा उनसे उनका नाम पता पूछा गया लेकिन संपर्क नंबर नहीं दिया गया।
पूछताछ में लड़कियों ने बताया कि वह अपने घर से नाराज हो कर चली आई हैं और अपने घर नहीं वापस लौटना चाहती जिसके बाद आरपीएफ ने सभी को चाइल्ड हेल्पलाइन की शाखा परिवर्तन विकास केंद्र, तिलौथू से संपर्क कर संपूर्ण कार्यवाही के पश्चात ठीक-ठाक हालत में निदेशक सविता देवी को सुपुर्द कर दिया।
चाइल्ड हेल्पलाइन भेजी गई किशोरियों में दीपाली कुमारी उम्र-16 वर्ष पिता सिकंदर राम ग्राम मेदनीपुर टोला थाना नासरीगंज जिला रोहतास के अलावा तीन लड़कियां छत्तीसगढ़ की हैं, रोशनी कुमारी उम्र 16 वर्ष पिता-जगदीश मर्कम, ग्राम-अतरिया थाना-रायपुर जिला-बसाघाट के साथ दो बहनें सोनम देवर उम्र 16 साल एवं रजनी कुमारी उम्र 16 वर्ष दोनों ही पिता-राजू देवरए ग्राम-वीरसावरकर नगर थाना-सोनदुगरी जिला-रायपुर शामिल हैं।