Wednesday, April 16, 2025
Homeगयाघर से बुलाकर अधेड़ की कुल्हाड़ी से गला रेत हत्या

घर से बुलाकर अधेड़ की कुल्हाड़ी से गला रेत हत्या

Bihar: गया जिले के इमामगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत नगर पंचायत के मोहनपुर टोला सेवानगर गांव में ओझा गुनी के चक्कर में अधेड़ कृष्णा भारती की सोमवार की सुबह कुल्हाड़ी से गला काट कर हत्या कर दी गई, परिजनों के अनुसार कृष्णा भारती कई सालों से ओझा गुनी का काम करते थे इसी दौरान सोमवार की सुबह 4 बजे उन्हें किसी के द्वारा फोन कर बुलाया गया।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

ns news

वह आए दिन की इस तरह फोन आने के बाद चले जाते थे, जब सुबह गांव के लोग पहाड़ी की तरफ घूमने के लिए निकले तो देखा किसी व्यक्ति का शव कपड़े में बांधकर आहार में फेंका हुआ है जिसकी सूचना ग्रामीण द्वारा गांव में दी गई जिसके बाद मृतक की पहचान कृष्णा भारती के रूप में हुई।

घटना की सूचना पुलिस को दी गई जिसके बाद मौके पहुंची, पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज गया भेज दिया है और मामले की छानबीन में जुट गई है, स्वजनों का आशंका है कि किसी के द्वारा ओझा गुनी करने के नाम पर बुलाकर हत्या कर दिया गया हैं, घटनास्थल पर मृतक का मोबाइल भी पाया गया है पुलिस मामले की छानबीन कर रही हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments