Homeसारणघर में सोते समय धारदार हथियार से हमला, बदमाशों ने दो बहनों...

घर में सोते समय धारदार हथियार से हमला, बदमाशों ने दो बहनों का गला रेता, एक की मौत

सारण में दिल दहला देने वाली वारदात: बदमाशों ने दो बहनों का गला रेता, एक की मौत

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Bihar:  सारण जिले में शनिवार की देर रात अमनौर थाना क्षेत्र के पकड़ीडीह गांव में उस समय सनसनी फैल गई जब घर में सो रही दो बहनों पर अज्ञात बदमाशों ने धारदार हथियार से हमला कर दिया। इस घटना में बड़ी बहन की मौत हो गई जबकि छोटी बहन गंभीर रूप से घायल है।

अमनौर थाना

मृतका और घायल की पहचान

मृतका की पहचान पकड़ीडीह गांव निवासी धनंजय कुमार गुप्ता की पत्नी 22 वर्षीय रूबी कुमारी के रूप में हुई है। घायल युवती 19 वर्षीय निशा कुमारी, छपरा शहर के भगवान बाजार थाना क्षेत्र के ब्रह्मपुर मुहल्ला निवासी टुनटुन साह की पुत्री बताई जाती है। निशा को प्राथमिक उपचार के बाद पटना रेफर किया गया है।

मायके से लौटी थी रूबी, साथ लाई थी बहन

जानकारी के अनुसार, रूबी कुमारी हाल ही में रक्षाबंधन मनाकर मायके से लौटी थी। वह अपने एक वर्षीय बेटे दिव्यांशु के साथ ससुराल में रह रही थी और बच्चे की देखभाल में मदद के लिए अपनी छोटी बहन निशा को भी साथ लाई थी। शनिवार की रात दोनों बहनें कमरे में सो रही थीं, जबकि सास माधुरी देवी और ससुर मदन साह घर के बरामदे में थे।

आधी रात को हुआ वारदात का खुलासा

रात करीब 12 बजे के बाद घायल निशा किसी तरह कमरे से बाहर निकली और खून से लथपथ हालत में सास-ससुर को घटना की जानकारी दी। इसके तुरंत बाद वह बेहोश होकर गिर पड़ी। परिवार वालों ने आनन-फानन में दोनों बहनों को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने रूबी को मृत घोषित कर दिया। गंभीर हालत में निशा को पटना रेफर किया गया।

मोटरसाइकिल से फरार हुए हमलावर

परिजनों के अनुसार, बदमाश घर के पिछले हिस्से से आम के पेड़ के सहारे अंदर घुसे और हमला करने के बाद मोटरसाइकिल से फरार हो गए। मृतका के ससुर मदन साह ने दावा किया कि उन्होंने तीन लोगों को भागते हुए देखा था। आश्चर्यजनक बात यह रही कि कमरे में रखे सामान को किसी ने नहीं छुआ और रूबी का मासूम बेटा दिव्यांशु पूरी तरह सुरक्षित मिला। परिजनों ने किसी पुरानी दुश्मनी से इनकार किया है।

पुलिस और एफएसएल की जांच

घटना की जानकारी मिलते ही अमनौर थानाध्यक्ष कुंदन कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और छानबीन शुरू की। एफएसएल टीम ने खून के नमूने और अन्य साक्ष्य एकत्र किए। देर रात मढ़ौरा डीएसपी रामनरेश पासवान भी घटनास्थल पर पहुंचे और परिजनों से पूछताछ की।

थानाध्यक्ष ने कहा कि मामले की हर एंगल से जांच की जा रही है। अपराधियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। इस वारदात से पूरे गांव में मातम और दहशत का माहौल है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments