Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”55″ order=”desc”]
बताया जा रहा कि अपराधियों ने दशरथ राय को आंख में गोली मारी है वही कृष्ण कुमार को कनपटी में गोली लगी है, मौके पर ही दोनों की मौत हो गई, दरअसल सुबह दशरथ राय की पत्नी ने दोनों को मरा को देखा और शोर मचाया, तब लोगों को घटना की जानकारी हुई लक्ष्मण राय के पुत्र कृष्ण कुमार, गौतम कुमार दादा के साथ सोया हुआ था कृष्ण कुमार और गौतम की मां ममता ने 2 वर्ष पूर्व भी आत्महत्या कर ली थी, दोनों बच्चो का पालन-पोषण ज्यादा ही करते थे दोनों बच्चे दादा के साथ ही सोए हुए थे।
[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”58″ order=”desc”]
सोते समय गौतम दादा के पैर के पास चला गया था अपराधियों की नजर नहीं पड़ी सामने में अपराधियों ने दशरथ और उनके पोते कृष्ण कुमार की गोली मार दी और सुबह इसकी जानकारी हुई, घटना की सूचना पर कदवा ओपी प्रभारी मुकेश कुमार, ढोलबज्जा थानाध्यक्ष प्रभात कुमार मौके पहुंचे और जांच पड़ताल में जुट गए हैं हालांकि घटना के कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है, दो-दो गोली की आवाज परिजन नहीं को सुनाई नहीं दिया यह बात समझ से परे है घटना के बाद अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दिलीप कुमार भी मृतक के परिजन के घर पहुंचे, उन्होंने पूछताछ की घटना के बाद आक्रोशित परिजन शव उठने नहीं दे रहे थे पर जिन आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे।
[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”49″ order=”desc”]