Homeरामगढ़घर में लगी भीषण आग, एक महिला झुलसी

घर में लगी भीषण आग, एक महिला झुलसी

Bihar: कैमूर जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत प्रखंड मुख्यालय के बैंक ऑफ इंडिया के पुराने भवन के पीछे वार्ड संख्या-6 के एक मकान में भीषण आग लग गई, इस दौरान मकान में फंसे 4 लोगों को छत के सहारे रेस्क्यू पर सुरक्षित निकाला गया, फंसे लोगों को दो मंजिला मकान की छत से बगल के एक मंजिला मकान पर रस्सी के सहारे जब निकला जा रहा था उसके तुरत बाद गैस सिलिंडर ब्लास्ट हो गया, जिससे पूरा मोहल्ला दहल उठा, आग में सोए परिजनों को जगाने को बचाने की कवायद में एक महिला भी झुलस गई है। ‌

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

ns news

दरअसल घटना बुधवार की रात 2:30 बजे की है इस घटना में 5 लाख का सामान जलकर राख होने का अनुमान है, आग लगने के बाद अगल-बगल पर लोगों ने इसकी सूचना प्रशासन को दी जिसके बाद तत्काल मौके पर दो दमकल की गाड़ियां पहुंची और घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका हालांकि आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है, संभावना जताई जा रही है कि शार्ट सर्किट के कारण घर में आग लगी होगी।

ns news

इस घटना में बाइक, फ्रिज, खाने-पीने के सामान सहित सिलाई के लिए रखे गए सैकड़ों महिला ग्राहकों के कपड़े जल गए हैं, दरअसल वार्ड संख्या-छह में महिला टेलर शांति देवी पति रामानंद सिंह मकान में सोए हुए थे रात 2:30 बजे शांति देवी जगी और महिलाओं के कपड़े सिलने वाले कमरे में गयी तो देखा कि आग की लपटें निकल रही है इसी कमरे में शाम को गैस सिलेंडर रखा गया था।

वह जाते ही सबको जगाए लगी जिसके बाद अगल-बगल लोगों को तत्काल छत पर बुलाया और दूसरी छत पर सुरक्षित पहुंचाया गया इसके बाद तुरंत सिलेंडर ब्लास्ट हुआ, धमाका इतना तेज था कि कमरे की 10 इंच की पक्की दीवार ध्वस्त हो गई दर्जनों जगह दीवार फट गई है इस बीच झुलसी महिला को रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है सामान जलने के अलावा मकान भी डैमेज हो गया है किसी तरह मकान में फंसे लोगों को बाहर निकालने से बड़ा हादसा टल गया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments