Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम हरगांव में घर में घुसकर लूटपाट और मारपीट करने वाले एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, गिरफ्तार आरोपी की पहचान दिनेश बिंद पिता जयंती बिंद के रूप में हुई है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
मामले से संबंधित मिली जानकारी के मुताबिक 11 जुलाई 2022 की तिथि को ग्राम हरगांव के निवासी तेजवाली बिंद पिता सवादी बिंद के द्वारा चैनपुर थाने में आवेदन देते हुए गांव के ही गायत्री बिंद, दिनेश बिंद, मीरा कुमारी, मीता कुमारी, देवंती देवी आदि लोगों पर रात में 3:00 बजे घर में घुसकर लाठी डंडा गड़ासा आदि से मारपीट गाली गलौज और गहने छीनने के आरोप लगाए गए थे, मारपीट में गंभीर रूप से घायल तेजबली बिंद को चैनपुर सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रेफर किया गया था, घटना के बाद मामले में 5 लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज हुई थी।
इस मामले में जानकारी लेने पर चैनपुर थानाध्यक्ष रणवीर कुमार ने बताया मारपीट एवं छिनौती के मामले में 5 लोगों के विरुद्ध ग्राम हरगांव के निवासी तेजबली बिंद के द्वारा आवेदन दिया गया था, जिस पर प्राथमिकी दर्ज करने के बाद आरोपी के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी थी सभी लोग फरार चल रहे थे गुप्त सूचना के आधार पर दिनेश बिंद पिता जयंती बिंद को गिरफ्तार कर लिया गया है जिन्हें मेडिकल जांच के बाद जेल भेज दिया गया।