आरा (भोजपुर): जिले के उदवंतनगर थाना क्षेत्र के गजराजगंज ओपी अंतर्गत कारीसाथ गांव में शुक्रवार की देर रात अपराधियों ने एक दिल दहला देने वाली वारदात को अंजाम दिया। हथियारबंद बदमाशों ने घर में घुसकर 85 वर्षीय सेवानिवृत्त पुलिस हवलदार कन्हैया यादव की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक पहले बंगाल पुलिस में हवलदार के पद पर कार्यरत थे और वर्ष 2006 में कोलकाता के लालबाजार थाना से सेवानिवृत्त हुए थे। वे गांव के स्व. जंगबहादुर यादव के इकलौते पुत्र थे।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

बरामदे में सोते समय अपराधियों ने मारी तीन गोलियां
घटना शुक्रवार की रात करीब 12 बजे की है। कन्हैया यादव अपने घर के बरामदे में सो रहे थे, तभी हमलावरों ने घर में घुसकर उन पर नजदीक से गोलियां दाग दीं। उनके सीने, गले, कंधे और पीठ पर गोली के घाव मिले, साथ ही बाईं आंख के पास भी चोट का निशान पाया गया। स्वजनों का कहना है कि तेज बारिश और बिजली की गड़गड़ाहट के कारण गोली चलने की आवाज किसी को सुनाई नहीं दी। शनिवार की सुबह जब परिजन उठे, तो उन्होंने कन्हैया यादव को खून से लथपथ मृत अवस्था में पाया।
मौके पर पहुंची पुलिस और एफएसएल टीम
सूचना पाकर गजराजगंज ओपी प्रभारी चंचल कुमार महथा पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और जांच शुरू की। एफएसएल टीम ने मौके से दो खोखा बरामद किया और अन्य साक्ष्य जुटाए। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए आरा सदर अस्पताल भेजा गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार, सभी गोलियां आर-पार हो गईं, इसलिए शरीर से कोई बुलेट बरामद नहीं हो सका।
तीन माह पुराना विवाद हत्या की वजह?
मृतक के रिश्ते में लगने वाले पोते संतोष कुमार ने बताया कि करीब तीन माह पहले मृतक के पोते विशाल कुमार का गांव के ही कुछ लोगों से विवाद हुआ था। विजयदशमी के दिन आरोपित पक्ष ने मृतक के बेटे को फोन कर पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी भी दी थी। परिजन इसी विवाद को हत्या का कारण मान रहे हैं और गांव के ही लोगों पर शक जता रहे हैं।
परिवार में कोहराम
हत्या की इस वारदात के बाद परिवार में मातम छा गया है। मृतक की पत्नी दुलारो देवी, दो पुत्री और एक पुत्र राजकुमार यादव हैं। राजकुमार यादव वर्तमान में सीआरपीएफ में जवान के रूप में जम्मू-कश्मीर में तैनात हैं। परिजन रो-रोकर बेहाल हैं।
पुलिस की कार्रवाई जारी
पुलिस ने परिजनों के बयान दर्ज कर लिए हैं और आरोपितों की तलाश में छापेमारी शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और वैज्ञानिक जांच के बाद मामले की दिशा और साफ होगी।