Due to fire in the house, the old man was burnt to death, the police engaged in the investigation

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
इस घटना से संबंधित मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम करमहरी के निवासी शिवमूरत साह शुक्रवार को घर पर अकेले थे, बेटा बहु कहीं गये थे, रात में वे घर में सोये थे, तभी शार्ट सर्किट से घर में आग लग गयी, और वे बुरी तरह जल गये, जिससे उनकी मौत हो गयी।
ग्रामीणों ने बताया की उक्त वृद्ध अपने पुत्र व बहु के साथ घर में रहते थे। शुक्रवार को दोनों कहीं चले गये थे। शिवमूरत साह घर में अकेले सोये थे, तभी अचानक शार्ट सर्किट से आग लग गई घर में रखा सामान जल गया, एवं आग से जलकर उनकी मौत हो गयी।सुबह में काफी देर तक जब शिवमूरत साह घर से बाहर नहीं निकले ती ग्रामीणों को शंका हुई।
घर का दरवाजा बाहर से बंद था, मोहनिया थाना को इसकी सूचना दी गयी। मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा की दरवाजा बंद है। किसी तरह दरवाजा खोलकर ग्रामीणों के साथ पुलिस अंदर प्रवेश किए। अन्दर का नजारा देखकर सभी हैरान रह गये।
घटना की सूचना मृतक के पुत्र को दी गयी, थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल भभुआ में पोस्टमार्टम कराया।इसके बाद स्वजनों को सौंप दिया।इस संबंध में पूछे जाने पर मोहनिया के थानाध्यक्ष ललन कुमार ने बताया की गुरुवार की रात घर में शार्ट सर्किट से आग लगने से करमहरी गांव निवासी शिवमूरत साह की मौत हो गई, शव का पोस्टमार्टम करा कर स्वजनों को सौंप दिया गया है।