Homeचैनपुरघर का इकलौता चिराग था हरिओम, हादसे से पूरे परिवार पर टूटा...

घर का इकलौता चिराग था हरिओम, हादसे से पूरे परिवार पर टूटा गम का पहाड़

Hariom was the only lamp of the house, a mountain of sorrow broke on the whole family due to the accident

चैनपुर थाना

Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम मसोई में शनिवार की दोपहर हादसे में 5 वर्षीय बच्चे की मौत के बाद पूरे गांव का माहौल गम में तब्दील हो गया, इस घटना की खबर जिन जिन लोगों के द्वारा सुनना गया सभी लोग अवाक रह गए, बताया जा रहा है कि उक्त बच्चा हरि ओम अपने परिवार का इकलौता चिराग था।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

आपको बता दें कि शनिवार की दोपहर ग्राम मसोई में सब्जी लादकर एक ई रिक्शा पहुंचा था, ई रिक्शा चालक के द्वारा, ई-रिक्शा को चालू हालत में खड़ी करके सब्जी उतार कर किसी को देने लगा, उस दौरान गांव के ही निवासी ओम प्रकाश केसरी के 5 वर्षीय पुत्र हरिओम केसरी के द्वारा ई रिक्शा के एक्सीलेटर को पकड़कर ऐंठ दिया गया.

जिस कारण से ई-रिक्शा गतिमान हो गई और 5 वर्षीय हरिओम घसीटता हुआ बिजली के खंभे से जा टकराया जिस वजह से मौके पर ही उसकी मौत हो गई, आनन-फानन में लोगों के द्वारा तत्काल इलाज के लिए अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र खारिगांवा लाया गया, जहां चिकित्सकों के द्वारा बच्चे को मृत बताए गया।

जिसके बाद सभी लोग बच्चे को लेकर घर वापस चले गए। घटना का दोष गांव के किसी भी व्यक्ति या परिजनों के द्वारा ई रिक्शा के चालक के ऊपर नहीं लगाया गया।

अन्य प्राप्त जानकारी के अनुसार पांच वर्षीय बच्चा हरिओम केसरी के पिता ओमप्रकाश केसरी रेलवे कर्मचारी हैं, जो धनबाद में कार्यरत हैं पत्नी एवं बच्चे गांव पर ही रहते हैं, हरिओम अपने तीन भाई बहन में सबसे बड़ा 5 वर्षीय था, इससे छोटी दो बहनें हैं। घटना की खबर परिजनों के द्वारा धनबाद स्थित पिता को दी गई है, अचानक हुए इस हादसे से पूरा परिवार सदमे में है।

वहीं इस घटना से संबंधित जानकारी लेने पर चैनपुर थानाध्यक्ष उदय भानु सिंह के द्वारा बताया गया कि इस मामले से संबंधित चैनपुर थाने में कोई भी आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है, ना ही यह मामला उनके संज्ञान में है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments