Bihar (कैमूर): चैनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम शेरपुर जगरिया में घरेलू विवाद के चलते एक पुत्र ने अपनी सगी मां और पत्नी की बेरहमी से पिटाई कर दी। इस घटना में मां की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

पिता ने दर्ज कराई शिकायत
घायल महिला के पति नरेश पासवान ने चैनपुर थाने में दिए आवेदन में बताया कि शाम करीब 4:30 बजे उनका पुत्र विमलेश पासवान घर में घुसा और मां चमेली देवी को गाली-गलौज करने लगा। विरोध करने पर उसने डंडे से ताबड़तोड़ प्रहार कर दिया, जिससे चमेली देवी के सिर में गंभीर चोट आई और वह बेहोश होकर गिर गईं।
बीच-बचाव के लिए आई बहू प्रिया देवी पर भी आरोपी ने हमला कर दिया, जिससे वह भी घायल हो गईं। दोनों को स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल ले जाया गया, जहां चमेली देवी की स्थिति नाजुक बनी हुई है।
आरोपी पुत्र गिरफ्तार
इस संबंध में चैनपुर थानाध्यक्ष विजय प्रसाद ने बताया कि पिता की शिकायत पर आरोपी पुत्र विमलेश पासवान के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और मेडिकल जांच के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।